Rishabh Pant: बीच मैदान में आखिर ऐसा क्या हुआ, जो अपने ही गेंदबाज से खफा हो गए ऋषभ पंत?

Rishabh Pant Got Angry With Akash Deep: गुजरात के खिलाफ आकाश दीप के अनियंत्रित गेंदबाजी से ऋषभ पंत काफी निराश नजर आए. जिसके बाद उनकी प्रतिक्रिया काफी से वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishabh Pant

Rishabh Pant Got Angry With Akash Deep: आईपीएल 2025 के लीग चरण का 64वां मुकाबला बीते गुरुवार (22 मई) को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जहां एलएसजी की टीम 33 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही. पिछले मुकाबले में जरुर लखनऊ की टीम बाजी मारने में कामयाब रही, लेकिन लक्ष्य का बचाव करते हुए कप्तान ऋषभ पंत अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश नजर नहीं आए, खासकर आकाश दीप से. पारी का 16वां ओवर डालने आए दीप ने कुछ अनियंत्रित गेंदे डाली. जिसके बाद पंत को बीच मैदान में निराश होते हुए देखा गया. उन्होंने अपना हाथ उठाते हुए अपनी झुलझुलाहट का भी इजहार किया.   

दीप ने 16वें ओवर में लुटाए 17 रन 

एलएसजी की तरफ से पारी का 16वां डालने आए आकाश दीप काफी महंगे रहे. 28 वर्षीय तेज गेंदबाज के खराब प्रदर्शन का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने इस ओवर में एक वाइड समेत कुल 17 रन लुटा दिया. 

Advertisement

दीप के इस ओवर की शुरूआती तीन गेंदों पर विपक्षी टीम के बल्लेबाज शाहरुख खान ने तीन बड़े शॉट लगाए. पहले उन्होंने गेंद को चौके के लिए सीमा रेखा के बाहर का रास्ता दिखाया. उसकी अगली गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाते हुए सबको हैरान कर दिया. 

Advertisement

वह यहीं नहीं रुके. तीसरी गेंद पर भी खूबसूरत अंदाज में चौका जड़ा. इसके बाद अगली तीन गेंदों में जीटी के बल्लेबाज एक वाइड समेत तीन रन बटोरने में कामयाब रहे. जिसमें दो सिंगल शामिल थे.

Advertisement

दीप ने चार ओवरों में लुटा दिए 49 रन 

बात करें पिछले मुकाबले में दीप के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 12.20 की इकोनॉमी से 49 रन लुटा डाले. इस दौरान उन्हें कोई सफलता भी हाथ नहीं लगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: पूरन के ऊपर से बातों से वार कर रहे थे मोहम्मद सिराज, फिर इस तरह कैरेबियन स्टार ने लिया बदला

Featured Video Of The Day
Service charge in Restaurants: रेस्तरां में सर्विस चार्ज, सही या गलत? | NDTV India