उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक युवक के पेट से 29 स्टील की चम्मचें और 19 टूथब्रश निकाले गए। सचिन नाम के युवक को नशामुक्ति केंद्र में कम खाना मिलने के कारण गुस्सा आ गया था। युवक ने नशामुक्ति केंद्र में रहते हुए स्टील की चम्मचें और टूथब्रश खाना शुरू कर दिया था।