Viral video: रिंकू सिंह के पिता घर-घर जाकर सिलेंडर डिलीवर करते दिखे, फैन्स बोले- Real life hero

Rinku Singh Father's Viral Video: रिंकू सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ थात. केकेआर ने आईपीएल 2024 के लिए उन्हें 55 लाख रुपये में रिटेन किया है. उन्हें पहली बार केकेआर ने 2018 में 80 लाख रुपये में खरीदा था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Rinku Singh Father video viral on internet:

Rinku Singh Father's Viral Video: स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह के पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो घर-घर जाकर गैस सिलेंडर की डिलीवरी करते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी धूम मचा रहा है. बता दें कि रिंकू सिंह अब भारतीय क्रिकेट में एक जाना-माना नाम बन चुके हैं. इसके बाद भी उनके पिता ने अपना पुराना काम नहीं छोड़ा है और आज भी सिलेंडर डिलीवर का काम देखते हैं और खुद से करते हैं. फैन्स इस वीडियो को देखकर रिंकू सिंह के पिता को सलाम कर रहे हैं. फैन्स रिंकू सिंह के पिता के इस अंदाज पर दिल हार बैठे हैं. 

Advertisement

दरअसल, कुछ महीने पहले रिंकू ने खुलासा किया था कि आज भी उनके पिता वही पुराना काम करते हैं. आज भी वो घर-घर जार LPG गैस की डिलीवरी किया करते हैं. रिंकू ने अपने पिता से कहा कि "वे अब आराम करें लेकिन वह अभी भी ऐसा करते हैं और अपने काम से प्यार करते हैं,' क्रिकेटर ने कहा, "अगर किसी ने पूरी जिंदगी काम किया है, तो उसे रुकने के लिए कहना मुश्किल है जब तक वह ऐसा न चाहे."

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा एक और झटका, WTC प्वाइंट टेबल में उठाना पड़ा नुकसान, पहुंची बांग्लादेश से भी नीचे

Advertisement

IND vs ENG 1st Test: "मैंने देखा कि भारतीय स्पिनरों ने..." बेन स्टोक्स ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान, बताया कैसे पलटी हारी हुई बाजी

Advertisement

बता दें कि रिंकू सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ थात. केकेआर ने आईपीएल 2024 के लिए उन्हें 55 लाख रुपये में रिटेन किया है. उन्हें पहली बार केकेआर ने 2018 में 80 लाख रुपये में खरीदा था. भले ही पहला सीज़न अच्छा नहीं रहा, लेकिन उनकी काबिलियत पर केकेआर ने हमेशा से भरोसा दिखाया था. जिसका फायदा केकेआर को 2023 के आईपीएल में मिला था, जब रिंकू ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से कोलकाता को कई मैच जीताए थे.

हाल ही में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने रिंकू की सराहना करते हुए कहा कि यह बल्लेबाज मैच विजेता है. वह  एक शानदार खिलाड़ी है और उसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना अच्छा लगता है. आपको एक निरंतर खिलाड़ी बनने की जरूरत है जो हमेशा गेम जीतने की कोशिश करता रहे, रिंकू में वो बात है." 

Featured Video Of The Day
Top News: India ने Pakistan के साथ व्यापार पर पूरी तरह लगाई रोक | Pahalgam Terror Attack | JK News
Topics mentioned in this article