रिंकू सिंह की पारी ने छलकाए सुनील शेट्टी की आंखू में आंसू, बॉलीवुड स्टार ने इस वजह से की केकेआर की जमकर तारीफ

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जो कारनामा किया, वास्तव में अब इस कारनामे को अलग-अलग व्यवसाय की हस्तियों ने इसकी अलग-अलग पहलुओं से समीक्षा की है. और सुनील शेट्टी ने इसकी अपनी नजर से समीक्षा की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रिंकू सिंह के कारनामे के चर्चे हर वर्ग के बीच हो रहे हैं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सुनील शेट्टी ने बंया की रौंगटे खड़े और आंसू आने की अलग-अलग वजह
  • शेरदिल लड़के ने गुजरात को पस्त कर दिया
  • रिंकू का कमाल, चौतरफा मच रहा धमाल!
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रविवार को गुजरात टाइटंस और और केकेआर (GT vs KKR) के बीच खेले गए अति रोमांचक मुकाबले में जो कारनामा रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने किया, उसके चर्चे और शोर बहुत दूर-दूर तक हैं. हां यह बात अलग है कि कहीं से प्रतिक्रिया के रूप में आवाज आयी है, तो कहीं से नहीं, लेकिन इसे महसूस सभी ने बहुत ही शिद्दत के साथ किया है. और बॉलीवुड अभिनेता और बिजनेमैस के अलावा कई भूमिका निभाने वाले सुनील शेट्टी से तो इस पारी का इतना असर हुआ कि उनकी आंखों से आंसू हो गए. एक्टर ने केकेआर की जमकर तारीफ करते हुए लिंकडिन पर पोस्ट की स्टोरी में विस्तार से बताया है कि ऐसा क्यों हुआ.

SPECIAL STORIES:

"रिंकू भैया जिंदाबाद", मैच के बाद वीडियो कॉल पर Shreyas Iyer और Rinku Singh के बीच की मजेदार बातचीत- Video

Video: 'स्वागत नहीं करोगे हमारा' Rinku Singh का कुछ इस अंदाज में KKR ने किया जोरदार वेलकम

सुनील ने लिखा, "रविवार रात मैंने देखा कि रिंकू सिंह ने एक अविश्सनीय पारी से केकेआर को गुजरात टाइटंस को जीत दिला दी. केकेआर को 5 गेंदों पर 28 रन की दरकार थी. और शेरदिल लड़के ने लगातार पांच छक्के जड़कर केकेआर को मैच जिता दिया," शेट्टी ने लिखा, मैरे रौंगटे खड़े हो गए. और फिर आंखों में कुछ आंसू आ गए. रौंगटे खड़े इसलिए हुए क्योंकि हम अक्सर क्रिकेट में ऐसा होते नहीं देखते. और आंसू इसलिए आए क्योंकि आप देख सकते हैं कि रिंकू सिंह ने अपनी टीम के लिए जो किया, उसके लिए उनके क्या मायने थे.  

एक्टर ने लिका कि बाद में जो भी इंटरव्यू हुए, उसमें केकेआर की तरफ से वास्तव में एक अहम संदेश था कि उन्होंने सामूहिक रूप से अपने लिए ऐसा करने के लिए रिंकू सिंह का समर्थन किया. और बतौर टीम वास्तव में उनके पास किसी भी बाधा को पार करने की संयुक्त ताकत थी. क्या शानदार बाता है! वास्तव में यह एक बहुत ही शानदार टीम संस्कृति का उदाहरण है.

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: धोनी ने दिखायी चीते जैसी फुर्ती, तो अंपायर की भी खुल गयीं आंखें, और फैंस चिल्लाने लगे...
* VIDEO देखें: जडेजा ने पकड़ा बुलेट कैच, तो अंपायर का दहशत के मारे हुआ कुछ ऐसा हाल कि...

VIDEO: बाकी खबरें देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल SUBSCRIBE करें

Featured Video Of The Day
NDTV Yuva 2025: Gen-Z के मुद्दे और Thakre परिवार से रिश्ते पर क्या बोलीं Poonam Mahajan? |Hindi News