Rinku Singh-Priya Saroj Wedding: रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की टली शादी, यह वजह आई सामने

Rinku Singh-Priya Saroj Wedding: 8 जून को हुए सगाई समारोह के बाद रिंकू सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था, "यह दिन लंबे समय से हमारे दिलों में था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rinku Singh-Priya Saroj Wedding

Rinku Singh-Priya Saroj Wedding: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज की शादी, जो पहले 19 नवंबर 2025 को तय मानी जा रही थी जो की अब आगे बढ़ा दी गई है. दोनों की व्यस्तताओं के चलते यह फैसला लिया गया है. इस महीने की शुरुआत में लखनऊ में दोनों ने पारिवारिक और राजनीतिक हस्तियों की मौजूदगी में सगाई की थी. इस कार्यक्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, अभिनेत्री जया बच्चन और क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार जैसी कई नामी हस्तियां शामिल हुई थीं. दोनों ने इस खास मौके की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा की थीं.

अमर उजाला के रिपोर्ट की माने तो, परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, पहले विवाह समारोह के लिए वाराणसी के ताज होटल को 19 नवंबर की तारीख के लिए बुक किया गया था, लेकिन रिंकू सिंह की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ संभावित व्यस्तता को देखते हुए शादी की तारीख को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. अब यह शादी फरवरी 2026 में आयोजित की जा सकती है, हालांकि सटीक तारीख की पुष्टि होना अभी बाकी है.

8 जून को हुए सगाई समारोह के बाद रिंकू सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था, "यह दिन लंबे समय से हमारे दिलों में था. लगभग तीन साल और यह इंतजार हर पल के लायक था. सगाई, पूरे दिल से और हमेशा के लिए."

Photo Credit: Priya Saroj Insta

रिंकू सिंह हाल ही में संपन्न आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेले थे और भारतीय क्रिकेट में अपनी शानदार पहचान बना चुके हैं. वहीं, प्रिया सरोज 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से जीतकर संसद पहुंची हैं. वह वाराणसी जिले के करखियांव गांव की रहने वाली हैं और लंबे समय से सपा से जुड़ी हुई हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में अपने पिता के प्रचार के दौरान वह पहली बार सुर्खियों में आई थीं.

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: बिहार में वोटचोरी के दावे के सामने 3 लाख संदिग्ध विदेशी?
Topics mentioned in this article