"हमारी नंबर वन प्राथमिकता ...", IPL Auction में इस खिलाड़ी को खरीदने के बाद फूले नहीं समा रहे रिकी पोंटिंग

Ricky Ponting on Harry Brook : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने उस खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया है जिसे खरीदने के प्लान ऑक्शन से पहले ही कर लिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
IPL Auction 2024, दिल्ली कैपिटल्स टीम

Ricky Ponting  on Harry Brook: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting ) ने आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2024) के बाद खुलासा किया है कि हैरी ब्रूक को खरीदना उनकी टीम की पहली प्राथमिकता थी. पोंटिंग ने कहा है कि ऑक्शन में जाने से पहले ही हमने ब्रूक को खरीदने का विचार कर लिया था. बता दें कि पिछले साल के ऑक्शन में हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन आईपीएल 2023 में ब्रूक कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे जिसके कारण हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया था. वहीं, इस ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उनपर बोली लगाई और 4 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. यह भी पढ़ें: Sameer Rizvi: जानें कौन हैं समीर रिज़वी जिनपर चेन्नई ने ऑक्शन में बहाये करोड़ो रुपये, कभी इनाम के पैसे से चलाते थे घर

पोटिंग ने ब्रूक को लेकर बात की और कहा, "हमने वे सभी कमियां पूरी कीं जो हम चाहते थे और मुझे लगा कि हमने ऑक्शन में में बहुत अच्छा काम किया है. मैं हैरी ब्रुक के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं, वह इस समय सबसे प्रतिभाशाली  क्रिकेटरों में से एक है. इस साल के ऑक्शन में वो हमारे नंबर एक प्राथमिकता थे और हम उसे अच्छी कीमत पर हासिल करने में कामयाब रहे. वह स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं और 50 ओवर के क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. 

यह भी पढ़ें: "यह इंडियन प्रीमियर लीग है लेकिन बुमराह को...", IPL Auction में मिचेल स्टार्क बने 'बाहुबली' तो ठनका आकाश चोपड़ा का माथा

Advertisement

बता दें कि ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 9 खिलाड़ियों को खरीदा है जिसमें कुमार कुशाग्र (7.20 करोड़ रुपये), झाय रिचर्डसन (5 करोड़ रुपये), हैरी ब्रूक (4 करोड़ रुपये), सुमित कुमार (1 करोड़ रुपये), शाई होप (75 लाख रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (50 लाख रुपये), रसिख डार (20 रुपये) लाख), स्वास्तिक छिकारा (20 लाख रुपये), रिकी भुई (20 लाख रुपये ) जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. 

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स टीम- स्वास्तिक चिकारा, शाई होप, सुमित कुमार, झाय रिचर्डसन, रसिख सलाम, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, ट्र्स्टन स्टब्स, हैरी ब्रूक, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, लुंगी नगिदी, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, विकी ओस्तवाल, प्रवीण दुबे, अभिषेक पोरेल, यश धुल, पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत, मिचेल मार्श, ललित यादव और अक्षर पटेल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh Factory Blast: Jabalpur की ऑर्डिनेंस फैक्टरी में धमाका, 15 लोग घायल