Ricky Ponting predicts Australia's next skipper: ऑस्ट्रेलिया का अगला टी-20 कप्तान कौन होगा. इसको लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भविष्यवाणी की है. आईसीसी के साथ बात करते हुए पोंटिंग ने अपनी बात रखी है. पोंटिंग का मानना है कि पैट कमिंस तीनों फॉर्मेट की जिम्मेदारी लेते हुए खुद पर दवाब बना रहे हैं. ऐसे में यकीनन ऑस्ट्रेलिया को टी20 कप्तान के लिए विकल्प खोजने होंगे. पोंटिंग ने उम्मीद की है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 की कप्तानी मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) कर सकते हैं उनके अंदर काबिलियत है .
पोंटिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि वह T20I के कप्तान होंगे, वह इसके हकदार हैं और एक खिलाड़ी के रूप में वह काफी परिपक्व हो चुके हैं. वह निश्चित रूप से नेतृत्व कर सकता है. मुझे याद है, पांच या छह साल पहले जब जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच के रूप में पदभार संभाला था, तो उन्होंने वास्तव में मिशेल मार्श और ट्रैविस हेड का नाम लिया था. इसलिए जहां तक मिशेल मार्श की बात है तो चयनकर्ताओं के दिमाग में यह बात हमेशा से रही होगी."
यह भी पढ़ें: BCCI सचिव जय शाह ने मोहम्मद शमी पर दी बड़ी अपडेट, बताया कब कर पाएंगे वापसी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "भारत ने हमें उस तरह से..." ब्रेंडन मैकुलम ने सीरीज में शर्मनाक हार के बाद बैजबॉल पर दिया बड़ा बयान
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि आप उस भूमिका में निरंतरता चाहते हैं, पैट संभवतः विश्व कप से पहले पूरे सत्र में सभी टी20 मैच नहीं खेल पाएंगे. तेज गेंदबाजों को शायद हमेशा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की तुलना में अधिक रोटेट किया जाता है और किया जाएगा इसलिए मैं निरंतरता के उद्देश्य से सोचता हूं. कप्तान रहते हुए मिच का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है, मुझे लगता है कि वह आगे चलकर कप्तान बनेंगे."
इसके अलावा पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ को लेकर की बात की और उम्मीद की है कि आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वो टीम का हिस्सा होंगे. बता दें कि टी-20 टीम में स्मिथ को जगह मिलेगी या नहीं इसको लेकर अभी से चर्चा शुरू हो गई है. आईसीसी रिव्यू में पोंटिंग ने अपनी बात रखी और कहा, "दाएं हाथ के बल्लेबाज का अनुभव यूएसए और कैरेबियन में 2021 टी20 वर्ल्ड कप में टीम के लिए अहम साबित हो सकता है. पोंटिंग को पूरी उम्मीद है कि टूर्नामेंट के लिए स्मिथ टीम में शामिल होंगे. " बता दें कि हाल के समय में खासकर टी-20 इंटरनेशनल में स्मिथ का परफॉर्मेंस औसत रहा है. ऐसे में उनके टीम में चयन को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप जून में भारत में खेला जाने वाला है.