Report: विंडीज क्रिकेट में भूचाल, स्टार क्रिकेटर पर 11 महिलाओं ने लगाया शारीरिक शोषण, बलात्कार का आरोप, कौन है यह खिलाड़ी

विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस घटना पर फिलहाल इतना ही है कि उसे इस घटना के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Report: विंडीज क्रिकेट में भूचाल, स्टार क्रिकेटर पर 11 महिलाओं ने लगाया शारीरिक शोषण, बलात्कार का आरोप, कौन है यह खिलाड़ी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विंडीज क्रिकेट में यौन उत्पीड़न और शारीरिक शोषण के आरोप लगे हैं।
  • एक क्रिकेटर पर कम से कम 11 महिलाओं ने आरोप लगाए हैं।
  • यह क्रिकेटर वर्तमान टीम का सदस्य है और गयाना से है।
  • विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

विंडीज क्रिकेट में भूचाल आ गया है. पिछले साल गाबा में ब्रिस्बेन में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली   वेस्टइंडीज टीम के सदस्य पर कई बार यौन उत्पीड़न, शारीरिक शोषण और बलात्कार का आरोप लगा है. रिपोर्ट के अनुसार  यह आरोपित क्रिकेटर वर्तमान टीम क सदस्य है और गयाना से है और पिछले साल घर लौटने पर इस खिलाड़ी का हीरो सरीखा स्वागत किया गया था. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि खिलाड़ी विशेष पर यह आरोप कम से कम 11 महिलाओं ने लगाया है. हालांकि, अभी तक इस क्रिकेटर के खिलाफ कोई आरोप तय नहीं किया गया है. इस मामले पर विंडीज बोर्ड ने भी कोई बयान जारी करने से मना कर दिया है. वैसे मूल रूप से यह रिपोर्ट गयाना से प्रकाशित होने वाले एक अखबार ने छापी थी. यह रिपोर्ट आने के बाद अब करोड़ों फैंस आपस में बातें कर रहे हैं कि आखिरकार  वह विंडीज क्रिकेटर कौन है. इसको लेकर अलग-अलग चर्चा है, कयासाबाजी है, लेकिन सवाल तो बराबर बना हुआ है.

वहीं, वीडियो रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ी के कृत्य और उसके नाम को छिपाने के भी कई प्रयास किए गए हैं. वीडियो रिपोर्ट तैयार करने वाले स्पोर्ट्स मैक्स टीवी ने विंडीज बोर्ड से इस बाबत संपर्क साधने का प्रयास किया. और यह सवाल भी किया कि क्या वे इस मामले से परिचित हैं? क्या इस मामले में जांच की गई? या क्या आपने इस घटना को ढांपने का कोई प्रयास किया? 

इस पर विंडीज बोर्ड के अध्यक्ष किशोर शैलो ने कहा, 'विंडीज बोर्ड को इस घटना की कोई जानकारी नहीं है. और हम इस बाबत कोई भी प्रतिक्रिया देने की स्थिति में नहीं हैं. दो साल पहले ही दो पीड़ित में से एक के वकील निजेल ह्यूज के अनुसार, 'खिलाड़ी विशेष उस विंडीज टीम का हिस्सा था, जिसने जनरी 2024 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी.

Advertisement

आखिर कौन है वो क्रिकेटर?

आपको बता दें कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली टेस्ट टीम गयाना के तीन क्रिकेटर शामिल थे. ये तीन खिलाड़ी शमार जोसेफ, केविल सिंक्लेयर और गुडाकेश मोटी थे. अब क्रिकेटप्रेमियों की चर्चा इन्हीं तीनों के इर्द-गिर्द सिमटी हुई है कि आखिर वह आरोपित खिलाड़ी कौन है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: छांगुर के गुनाहोंकी सबसे बड़ी गवाही! | Changur Baba UP | NDTV India
Topics mentioned in this article