Reprot: केवल आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर ही नहीं चुनी जाएगी टीम, इन 2 सितारों को होना पड़ सकता है निराश

World Cup 2024 Team Selection: यह जरूरी नहीं कि आईपीएल में बल्ले से धमाल मचाने वाले कुछ खिलाड़ियों को टीम में जगह मिले ही मिले

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Team India's selection: टी20 विश्व कप के लिए कभी भी टीम का ऐलान हो सकता है
नई दिल्ली:

जून में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के चयन में अब घंटों के हिसाब से उल्टी गिनती चल रही है. कभी भी भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है.अगवे 48 घंटों भीतर यह साफ हो जाएगा कि मेगा इवेंट के लिए किसे टिकट मिला है और किसे नहीं. रविवार को दिल्ली के एक होटल में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ( Ajit Agarkar) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बीच चयन को लेकर करीब दो घंटे तक विचार-विमर्श हुआ. ये तीनों लोग अलग-अलग समय पर टेबल पर करीब तीन बार एक-दूसरे से मिले. 

Report: संजू सैमसन टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा बनने की रेस में पिछड़े, इस खिलाड़ी ने बना ली बढ़त

यह पहला मौका नहीं था, जब ये तीनों लोग आपस में मिले. इससे पहले टी20 विश्व कप की प्लानिंग पर चर्चा करने के लिए ये 26 की शाम को भी मिले थे. इस मीटिंग में सामान्य प्लानिंग के ऊपर बात हुई. इस मीटिंग में यही तय हुआ कि टीम को अंतिम रूप देने के लिए कितने सेशन और किन-किन मुद्दों पर मीटिंग करेंगे. इससे अलग ये आगे भी  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और फोन के जरिए मीटिंग कर सकते हैं. बहरहाल, अपने-अपने गणतव्य की ओर लौटने से पहले टीम को अंतिम रूप लगभग दे दिया गया है. अब यह टीम बीसीसीआई सचिव  और अध्यक्ष को हस्ताक्षर के लिए भेजी जाएगी. इसके बाद BCCI तय करेगा कि आधिकारिक रूप से कब ऐलान करना है 

Advertisement

सिर्फ आईपीएल का प्रदर्शन चयन का आधार नहीं

मीटिंग की मुख्य बात यह थी कि विश्व कप टीम पूरी तरह आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर नहीं चुनी गई है. टीम का चयन समग्र प्रदर्शन के आधार पर हुआ है. अब जबकि विंडीज में पिचें कुछ धीमी हो सकती हैं, तो यह जरूरी नहीं कि आईपीएल में बल्ले से जमकर रन बरसा रहे कुछ खिलाड़ियों को जगह मिले ही मिले. इसमें इन-फॉर्म संजू सैसमन और संघर्षरत मोहम्मद सिराज का नाम भी हो कता है.  

Advertisement

इन तारीखों को दो ग्रुप रवाना होंगे खिलाड़ियों के

अब जबकि टी20 विश्व कप एक जून से शुरू हो रहा है. और भारत को अपना पहला मैच सात जून को ऑयरलैंड के खिलाफ 7 जून को खेलेगा. वहीं,आईपीएल चल रहा है और 26 को फाइनल है,  तो भारतीय टीम दो टुकड़ों में विश्व कप के लिए रवाना होगी. ऐसे में टूर्नामेंट में आगे न बढ़ने वाली टीमों के चयनित हुए खिलाड़ी पहले ग्रुप में रवाना होंगे. पहला जत्था 21 मई को रवाना होगा. खिलाड़ियों का दूसरा ग्रुप 27 मई को उड़ान भर सकता है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parsvottanasana l Pyramid Pose l रीढ़ की हड्डी की हर समस्या के लिए 'Best' हैं यह योगभ्यास