इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में रविवार को बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में मिलाकर यह लगातार मैच रहा, जब तेज गेंदबाजी सनसनी उमरान मलिक खासे महंगे साबित हुए. आरसीबी के खिलाफ उमरान ने तीन ओवरों में ही 25 रन दे डाले, तो फिर कप्तान ने उन्हें चौथे ओवर के लिए याद नहीं किया, तो वहीं इससे पिछले मैचों में उन्होंने क्रमश: चेन्नई के खिलाफ 48 और फिर दिल्ली के खिलाफ 52 रन दिए थे, लेकिन उन्होंने कोई विकेट इन तीन मैचों में नहीं मिला. मतलब गुजरात के खिलाफ पांच विकेट लेने के बाद से अगले तीन मैचों में उमरान मलिक कोई विकेट नहीं चटका सके हैं. जाहिर है कि इन तीन मैचों के बाद उन्हें लेकर अब और कमेंट आएंगे.
यह भी पढ़ें: सेलेक्टरों के लिए उमरान की गति की अनदेखी करना मुश्किल होगा, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा
लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच टॉम मूडी तेज गेंदबाज उमरान मलिक की लय अचानक बिगड़ने से चिंतित नहीं हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह तेज गेंदबाज अपने अनुभव से सीख कर शानदार वापसी करेगा. मलिक ने अब तक आठ मैचों में 15 विकेट लिये हैं.
यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ अस्पताल में भर्ती, खुद पोस्ट शेयर करके दी यह जानकारी
मूडी ने मैच को 67 रन से गंवाने के बाद कहा, ‘यह उसके लिए एक वास्तविक सीखने का अनुभव है. उसने अभी बहुत कम क्रिकेट खेली है. वह अब तक लगातार इस तरह के मैचों के लिए अभ्यस्त नहीं है. उसने पहले कभी इस संख्या में आईपीएल जैसे प्रतिस्पर्धी मैचों को नहीं खेला है.' उन्होंने कहा, ‘हम इस खराब दौर से बाहर निकलने में उसका मार्गदर्शन और समर्थन कर रहे हैं.'