RCB vs RR: मैच से पहले आरसीबी ने लिया विराट को लेकर बड़ा फैसला, क्या यह काम करेगा?

RCB vs RR: टॉस के समय जब आरसीबी के इस फैसले के बारे में फैंस को बता चला, तो हर कोई हैरान रह गया. वजह यह रही कि कोई इस बारे में बिल्कुल भी उम्मीद नहीं ही कर रहा था, लेकिन...

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
RCB vs RR: विराट कोहली के प्रदर्शन पर निगाहें हैं आलोचकों की
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पिछले मैचों में फ्लॉप रहे हैं विराट कोहली
  • बना चुके हैं गोल्डेन डक का रिकॉर्ड
  • पिछले दोनों मैचों में पहली ही गेंद पर आउट हुए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टेबल में नंबर-2 की लड़ाई लड़ने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा फैसला किया. अब यह फैसला कितना कारगर साबित होगा, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन आरसीबी के मैनेजमेंट के इस फैसले को लेकर फैंस और दिग्गजों के बीच चर्चा होनी जरूर शुरू हो गयी है क्योंकि यह बहुत ही साहसी फैसला रहा. 

यह भी पढ़ें: कप्तान जडेजा ने हार के बाद दी सफाई, लेकिन इन 4 बड़ी कमियों पर मुंह नहीं खोला, जिन्होंने हरा दिया

टॉस के समय जब आरसीबी के इस फैसले के बारे में फैंस को बता चला, तो हर कोई हैरान रह गया. वजह यह रही कि कोई इस बारे में बिल्कुल भी उम्मीद नहीं ही कर रहा था, लेकिन जब टॉस के बाद कप्तान फैफ डु प्लेसी ने कहा कि हम उन्हें टॉप पर बेहतर खेलते देखना चाहते हैं. फैफ ने अप्रत्यक्ष रूप से बता दिया कि पिछले मैचों में नंबर-तीन पर खेले विराट इस मैच में पारी की शुरुआत करेंगे. मतलब लगातार फ्लॉप हो रहे विराट कोहली को मैनेजमेंट ने प्रोन्नत किया है. यह भी हौसलाअफजायी का एक अच्छा तरीका है. अब देखने वाली बात यह होगी कि विराट  बतौर ओपनर और इस मुश्किल पिच पर कैसा प्रदर्शन करते हैं. पिच को देखते हुए यह उनके लिए आसान टेस्ट होने नहीं जा रहा. 

यह भी पढ़ें:  मैन ऑफ द मैच शिखर धवन ने बताया मैच विजेता पारी का राज़

विरोधाभासी रही है कोहली की "भूमिका, लेकिन..."
वैसे विराट कोहली पूर्व में वनडे और टी-20 दोनों में ही ओपनर की भूमिका निभा चुके हैं. कोहली ने भारत के लिए खेले 6 वनडे मैचों में बतौर ओपनर 26.33 का ही औसत निकाला है, जो खासा कम है, लेकिन टी20 में उनकी भूमिका वनडे के उलट (विरोधाभासी)  रही है. मतलब सबसे छोटे फौरमेट में विराट ने बतौर ओवर 8 मैचों में 39.71 का औसत निकाला है, जो खासा अच्छा है. लेकिन अब जबकि उनकी फॉर्म और कॉन्फिडें दोनों में ही गिरावट है, तो फिर अब उनकी परीक्षा होने जा रही है. 

VIDEO: मुंबई की खराब प्रदर्शन की पड़ताल की वजह जानिए. बाकी खबर जानने के लिए हमारा यू-ट्यूब चैनल सब्सक्राइव कीजिए

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: पुलिस कस्टडी से भागा... निक्की के हत्यारे पति का विपिन का Encounter