ऐस लगा रहा है कि जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) दिनेश कार्तिक को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है. पिछले सीजन तक दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आरसीबी के लिए फिनिशिर की भूमिका निभाया करते थे. इस रोल में वह इतने मंझ गए थे कि विश्व कप जैसी बड़ी प्रतियोगिता के लिए उन्हें भारतीय टीम में चुन लिया गया था. लेकिन जारी संस्करण में वह अपना चौथा मैच खेल चुके हैं, लेकिन न तो उन्हें प्रमोशन के तहत ऊपरी क्रम ही रास आया है और नही निचला क्रम उन्हें भा रहा है. पिछले चार मैच में आरसीबी विकेटकीपर दहायी का आंकड़ा तो नहीं ही छू सके. साथ ही दो बार उनका खाता भी नहीं खुल सका. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ (RCB vs DC) के खिलाफ कार्तिक को 15वे ओवर में बैटिंग करने का मौका मिला. उनके पास हाथ दिखाने के लिए अच्छा खासा समय था, लेकिन इस ओवर की कुलदीप यादव की खेली दूसरी और अपनी पहली ही गेंद को उड़ाने की कोशिश में कार्तिक ललित यादव के हाथों आउट हो गए. और इसी के साथ ही उनके माथे पर ऐसा धब्बा लग गया, जो सबसे बड़े धब्बे में भी तब्दील हो सकता है.
स्कोरकार्ड- बेंगलोर बनाम दिल्ली, आईपीएल 2023
कार्तिक का यह जारी संस्करण में दूसरा डक रहा. और इसी के साथ ही उन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा जीरो बनाने के मनदीप सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अब ये दोनों ही बल्लेबाज 15-15 बार जीरो पर आउट होकर संयुक्त रूप से पहली पायदान पर हैं. और कार्तिक पर अब यही बड़ा खतरा मंडरा रहा है कि कहीं वह लीग "सबसे बड़ी जीरो' न बन जाएं. वैसे कार्तिक के बाद रोहित शर्मा (14) दूसरे और सुनील नरेन भी इतने ही जीरो के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. बहरहाल, दिनेश कार्तिक का यह जीरो फैंस को बिल्कुल भी पंसद नहीं आया. जाहिर है कि गढ़ी गयी छवि को देखते हुए चाहने वाले उनसे ज्यादा की उम्मीद कर रहे थे. और जब बात दहायी का आंकड़ा तो छोड़िए, जीरो-जीरो तक पहुंच गयी, तो ये दिनेश कार्तिक को
सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. दखिए यह फैन क्या कह रहा है
फैंस तो मजे लेंगे ही
कोई कब तक भरोसा करेगा जी
यह एक गंभीर ताना है
वापस कमेंट्री में चले आओ
यह देखिए कि कहां से कहां चले गए
आंय...यह क्या कह रहा है
नामकरण भी हो गया