RCB vs CSK, IPL 2025 Highlights: बेंगलुरु ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 2 रन से हराया, आईपीएल इतिहास में पहली बार RCB ने किया ऐसा

Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 2 विकेट से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
RCB vs CSK, IPL 2025 Highlights: बेंगलुरु ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 2 रन से हराया

RCB vs CSK Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 2 विकेट से हरा दिया. चिन्नास्वामी में हुए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रन चाहिए थे और स्ट्राइक जडेजा के पास थी, लेकिन यश दयाल ने इस गेंद पर सिर्फ दो रन बनने दिए और बेंगलुरु ने 2 रन से मुकाबला अपने नाम किया. यह बेंगलुरु की सीजन की 8वीं जीत है और इसके साथ ही उसके अब 16 अंक हो गए हैं, लेकिन उसका प्लेऑफ का टिकट अभी तक पक्का नहीं हुआ है. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब बेंगलुरु ने लीग के दोनों मुकाबले में चेन्नई को हराने में सफलता पाई है. (Scorecard)

जीत के लिए 214 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. चेन्नई के पावरप्ले में दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर इसके बाद आयूष म्‍हात्रे और रवींद्र जडेजा के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की. जब आयूष खेल रहे थे, तब लगा रहा था कि चेन्नई आसानी से मैच जीत जाएगी, लेकिन फिर लुंगी एनगिडी ने लगातार दो गेंदों में आयुष म्‍हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट लेकर बेंगलुरु को मैच में वापसी करवाई. आयूष 48 गेंदों में 9 चौके और पांच छक्कों के दम पर 94 रन बनाकर आउट हुए.

आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे और क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा की जोड़ी थी. बेंगलुरु के कप्तान ने गेंद यश दयाल को थमाई. दयाल ने पहली दो गेंदों पर दो सिंगल दिए फिर तीसरी गेंद पर धोनी का विकेट झटका. इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए शिवम दुबे ने उनकी गेंद पर छक्का जड़ा. यह नो बॉल थी. चेन्नई को 3 गेंद पर जीत के लिए 6 रन चाहिए थे. लेकिन दयाल ने दवाब में शानदार गेंदबाजी की और आखिरी तीन गेंदों पर तीन सिंगल दिए. चेन्नई के लिए जडेजा ने 45 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए.

Advertisement

इससे पहले, विराट कोहली और जैकब बेथेल के अर्द्धशतकों के बाद रोमारियो शेफर्ड के 14 गेंद में नाबाद 53 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल के मैच में पांच विकेट पर 213 रन बनाए. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन कोहली और बेथेल ने उसे गलत साबित कर दिया. 

Advertisement

दोनों ने पहले विकेट के लिये सिर्फ 9.5 ओवर में 97 रन की साझेदारी की. कोहली ने 33 गेंद में 62 रन बनाये जबकि बेथेल ने 33 गेंद में 55 रन का योगदान दिया. चेन्नई के गेंदबाजों के दिशाहीन प्रदर्शन ने उनका काम और आसान कर दिया. शेफर्ड ने आखिर में 14 गेंदों में चार चौकों और छह छक्कों के साथ नाबाद 54 रन बनाए. उन्होंने आईपीएल में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक यशस्वी जायसवाल (13 गेंद में ) ने 2023 में बनाया था. वहीं केएल राहुल (2018) और पैट कमिंस (2022) में 14 गेंद में पचासा जड़ चुके हैं.

Advertisement

आरसीबी का स्कोर 12वें ओवर में दो विकेट पर 121 रन था. चेन्नई के गेंदबाजों ने 12वें से 18वें ओवर के बीच सिर्फ 37 रन दिये. देवदत्त पडिक्कल और कप्तान रजत पाटीदार सस्ते में आउट हो गए. लेकिन अंत में शेफर्ड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. शेफर्ड ने खलील को 19वें ओवर में चार छक्के और दो चौके लगाकर 33 रन निकाले. शेफर्ड और टिम डेविड ने सिर्फ 14 गेंद में 50 रन की साझेदारी की जिसमें डेविड का योगदान दो रन का था.

Advertisement

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, जेकब बेथेल, देवदत्त पड़िक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफ़र्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स : आयुष म्‍हात्रे, शेख रशीद, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल काम्बोज, मतिशा पथिराना

IPL 2025 RCB vs CSK Highlights, Straight from M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru



Featured Video Of The Day
UP Politics: जब VVIP सांसद के सामने UP Police Commissioner और DM को भी बोलना पड़ा Sorry | Off Camera