Ben Stokes : आरसीबी को लखनऊ के खिलाफ आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा. आखिरी गेंद पर लखनऊ को 1 रन की दरकार थी. ऐसे में हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने नॉन स्ट्राइक पर खड़े बैटर को मांकडिंग करने की असंभव कोशिश की. यदि यहां पर हर्षल सही तरह से रवि बिश्नोई को 'मांकडिंग' (Mankading Run out) कर देते तो शायद मैच सुपर ओवर में जा सकता था. लेकिन अब एक बार फिर नॉन स्ट्राइक एंड पर इस तरह से बैटर को रन आउट करने को लेकर बेन स्टोक्स और हर्षा भोगले ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है जो फैन्स के बीच अब बहस का मुद्दा बन गया है. दरअसल, कमेंटेटर हर्षा ने ट्वीट किया और लिखा कि, 'बिश्नोई ने जल्दी क्रीज छोड़ दिया था, क्या अब भी ऐसे लोग हैं जो अभी भी कह रहे हैं कि आपको नॉन-स्ट्राइकर पर बल्लेबाज को रन आउट नहीं करना चाहिए?' कमेंटेटर भोगले के ट्वीट को देखकर बेन स्टोक्स ने इसपर रिएक्ट किया और अपनी राय दी.
स्टोक्स ने अपने राय में ये भी बताया कि इस विवाद को कैसे रोका जा सकता है. स्टोक्स ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अंपायरों को बुद्धिमानी से काम लेने चाहिए. 6 पेनल्टी रन अगर जाहिर तौर पर बल्लेबाज क्रीज से जल्दी निकलता है तो, ऐसा हुआ तो यकीनन बिना किसी विवाद के बल्लेबाजों को ऐसा करने से हम रोक पाएंगे.'
बेन स्टोक्स के इस ट्वीट पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. बता दें कि आरसीबी ने मैच में 212 रन बनाए थे जिसके जवाब में लखनऊ ने 9 विकेट खोकर लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. इस मैच में निकोलस पूरन ने 19 गेंद पर 62 रन बनाए जिसने मैच को पासा पलट कर रख दिया था. पूरन के अलावा स्टोइनिस ने 30 गेंद पर 65 रन बनाए थे. इससे पहले आरसीबी की ओर से कोहली ने 61 और फाफ ने 79 रन की पारी खेली थी. वहीं, मैक्सवेल ने 29 गदं पर 59 रन बनाए जिसने मैच का पासा पलट कर रख दिया था.
--- ये भी पढ़ें ---
* RCB vs LSG: इस मेगा रिकॉर्ड के साथ निकोलस पूरन ने आरसीबी से छीन लिया मुकाबला
* Rinku Singh के बल्लेबाज़ी का जादू Suhana Khan और Ananya Pandey पर कुछ इस अंदाज में चढ़ा, ऐसे किया इज़हार
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi