RCB के नए खिलाड़ी पर लगा चार मैचों का बैन, अंपायर को डराने का आरोप, फैंस के बीच मची हलचल

RCB New Player banned for four matches: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम करन पर बिग बैश लीग में अंपायर को हराने का दोषी पाया गया है और उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता के अनुसार लेवल-3 के अपराध के लिए चार मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Tom Curran: टॉम करन पर बिग बैश लीग में अंपायर को डराने का दोषी पाया गया है

RCB New Player banned for four matches: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम करन पर बिग बैश लीग में अंपायर को डराने का दोषी पाया गया है और उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता के अनुसार लेवल-3 के अपराध के लिए चार मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है. टॉम करन बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स टीम का हिस्सा हैं और उन्हें हाल ही में दुबई में आईपीएल 2024 के लिए हुई खिलाड़ियों की नालामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.5 करोड़ में खरीदा था. हालांकि, सिडनी सिक्सर्स ने कहा है कि वो इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी.

होबार्ट हरिकेंस और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबले के दौरान टॉम करन पर अंपायर को धमकाने का आरोप लगा है. यह घटना 11 दिसंबर को लाउंसेस्टन में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ सिक्सर्स के पिछले मैच की शुरुआत से पहले हुई थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, कुरन टीमों के प्री-मैच अभ्यास के दौरान पिच पर अभ्यास रन-अप पूरा करने की कोशिश कर रहे थे. चौथे अंपायर ने इस दौरान कुरन को पिच पर आने से रोका और जिसके बाद विवाद बढ़ गया.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक बयान में कहा गया है,"अंपायर स्टंप के बगल में खड़े हो गए और पिच की तरफ बढ़ रहे टॉम करन को आने से रोका और टॉम को पिच से दूर जाने का इशारा किया. फुटेज में टॉम करन अंपायर को हटने का इशारा करते हुए देखे जा सकते हैं. इसके बाद करन ने अंपायर की तरफ प्रैक्टिस रन अप लिया, लेकिन अंपायर बॉलिंग क्रीज पर खड़े रहे. अंपायर ने इसके दाएं तरफ कदम बढ़ाए और करन से टकराने से बचते हुए दिखाई दिए.

टॉम करन पर मैच रेफरी बॉब पैरी द्वारा आचार संहिता के अनुच्छेद 2.17 के तहत "मैच के दौरान भाषा या आचरण (इशारों सहित) द्वारा अंपायर, मैच रेफरी या चिकित्सा कर्मियों को डराने या धमकाने का प्रयास करने" का आरोप लगाया गया. कुरन ने आरोप का विरोध किया लेकिन उन्हें अपराध का दोषी पाया गया और उन्हें चार निलंबन अंक दिए गए. इसका मतलब है कि उन्हें चार बीबीएल मैचों से बाहर होना पड़ेगा.

हालांकि, सिडनी सिक्सर्स ने बाद में कहा कि वे इसके खिलाफ अपील करेंगे. सिक्सर्स के प्रमुख राचेल हेन्स ने कहा,"टॉम और क्लब का कहना है कि टॉम ने जानबूझकर या जानबूझकर किसी मैच अधिकारी को नहीं डराया, और कानूनी सलाह पर, हम फैसले के खिलाफ अपील करने के अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. हम इस अवधि के दौरान टॉम का समर्थन करेंगे और उसके मैदान पर लौटने का इंतजार करेंगे."

Advertisement

यह भी पढ़ें: "मैं अपनी पत्नी के साथ बैठकर..." नीलामी में 14 करोड़ में बिकने पर डेरेल मिशेल ने तोड़ी चुप्पी, सामने आया रिएक्शन

यह भी पढ़ें: IPL 2024: नीलामी के बाद भी फ्रेंचाइजी के पास प्लेयर्स को खरीदने का है मौका, करना होगा ये काम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar पर जारी घमासान से किसे नफा किसे नुकसान? | Hot Topic | NDTV India
Topics mentioned in this article