''3 दिन और पाकिस्तान की हार'', पिच की पहली झलक देख हर कोई सहमा, बल्लेबाजों के लिए 'क्रब गाह' साबित होगा रावलपिंडी, VIDEO

Pakistan vs Bangladesh, 1st Test Match: रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम का एक वीडियो पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी ने साझा की है. इस वीडियो को साझा करते हुए फैन ने अपना विचार साझा किया है. उसकी माने तो रावलपिंडी टेस्ट 3 दिनों में समाप्त हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rawalpindi Cricket Stadium

Pakistan vs Bangladesh, 1st Test Match: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज (21 अगस्त) से हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला 21 अगस्त से 25 अगस्त के बीच रावलपिंडी स्थित रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पूर्व पाकिस्तानी मौसम विभाग की मानें तो रावलपिंडी टेस्ट के शुरुआती दिनों में बारिश होने की प्रबल आसार हैं. हालांकि, मैच ज्यों-ज्यों आगे बढ़ता चला जाएगा. मौसम के साफ होने की भी प्रबल संभावना है. 

रावलपिंडी टेस्ट मुकाबले से पूर्व @waheed__malik नाम के फैन ने मैदान का एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में पिच को बिल्कुल साफ और गेंदबाजों के मुफीद देखा जा सकता है. क्रिकेट प्रेमी ने इस वीडियो को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ''जैसी पिच है मैच 3 दिन में ही खत्म हो जाएगा.''

Advertisement

@waheed__malik की तरफ से साझा किए गए इस वीडियो पर खेल प्रेमी भी अपना विचार साझा कर रहे हैं. @AqdasRehman नाम के फैन ने लिखा है, ''बारिश का ख्याल रखा गया है कि अगर बारिश हो भी सही तो कुछ ना कुछ तो फैसला हो.''

Advertisement
Advertisement

@waheed__malik नाम के क्रिकेट प्रेमी ने हां में हां मिलाते हुए लिखा है, ''पॉइंट तो है.''

@koishakknahi नाम के शख्स ने लिखा है, ''3 दिन और पाकिस्तान हार जाएगा???''

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम का मिजाज 

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के इतिहास पर गौर करें तो यहां क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा से ही हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला है. हालांकि, मौजूदा समय में बारिश के आसार को देखते हुए पिच को गेंदबाजों के अनुसार तैयार किया गया है. जिससे मैच का रिजल्ट निकल सके. 

Advertisement

यहां पहली और दूसरी पारी का औसत स्कोर 338 से 401 के बीच, वहीं तीसरी और चौथी पारी का औसत  स्कोर 253 और 192 के बीच है. रावलपिंडी में अबतक का सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड के नाम दर्ज है. 

साल 2022 में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 657/10 रन खड़े कर दिए थे. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को स्पिनरों के बजाय तेज गेंदबाजों के ज्यादा मुफीद माना जाता है. 

यह भी पढ़ें- मोहम्मद आमिर का महारिकॉर्ड तोड़ने के करीब शाहीन अफरीदी, दुनिया में गूंज उठेगा नाम

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: हिंदुस्तानी पति को अलविदा कहने पर रो पड़ी पाकिस्तानी महिला