Ravindra Jadeja Created History: आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला बीते बुधवार (सात मई) को कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कोलकाता स्थित ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया. जहां सीएसके की टीम करीबी मुकाबले में दो विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन मिला जुला रहा. अपनी टीम के लिए पहले गेंदबाजी के दौरान उन्होंने चार ओवरों का स्पेल डालते हुए 34 रन खर्च कर एक सफलता प्राप्त की. इसके अलावा जब बल्लेबाजी की बारी आई तो उन्होंने पांचवें क्रम पर बल्लेबाज करते हुए 10 गेंदों में 190.00 की स्ट्राइक रेट से 19 रनों का योगदान दिया.
केकेआर के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करते हुए 36 वर्षीय ऑलराउंडर ने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की. वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा है. ब्रावो ने आईपीएल में सीएसके की तरफ से शिरकत करते हुए 140 विकेट चटकाए थे. वहीं बीते कल अजिंक्य रहाणे के रूप में सफलता प्राप्त करते हुए जडेजा के विकेटों की संख्या 141 हो गई है.
रवींद्र जडेजा का आईपीएल करियर
बात करें रवींद्र जडेजा के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की प्रतिष्ठित लीग में खबर लिखे जाने तक 252 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 196 पारियों में 27.91 की औसत से 3238 रन निकले हैं. आईपीएल में उनके नाम पांच अर्धशतक दर्ज है.
वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 223 पारियों में 30.62 की औसत से 168 सफलता प्राप्त की है. आईपीएल में उनके नाम एक बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा है.