जयसवाल को लेकर शास्त्री ने सेलेक्टरों से की यह अपील, पूर्व कोच बोले कि...

रविवार को केकेआर के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी के बाद पूरे क्रिकेट जगत में यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के ही चर्चे हैं

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
रवि शास्त्री की बात पर सेलेक्टरों को ध्यान देना होगा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • क्रिकेट जगत में जयसवाल के नाम का शोर
  • दिग्गजों ने यशस्वी के अंदाज को सराहा
  • केकेआर के खिलाफ बनाए नाबाद 98 रन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में वीरवार को इडेन गार्डन मैदान पर राजस्थान और कोलकाता के बीच खेले गए मैच के बाद करोड़ों प्रशंसकों की जुबान पर यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) का ही नाम है. जयसवाल ने केकेआर के बॉलरों का बुरी तरह भर्ता बनाते हुए टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेद अर्द्धशतक जड़ा, तो उनके फैंस क्लब की संख्या भी बढ़ गयी. इस पारी पर पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इस युवा को जल्द से जल्द इंडिया कैप देने की बात कही है. 

SPECIAL STORIES:

जयसवाल ने बड़े करोड़पति सितारों को दिखाया आइना, क्या अब एक और इतिहास रच पाएंगे यशस्वी

जयसवाल को शतक लगाने के लिए सैमसन ने किया खास इशारा, लेकिन हुआ कुछ ऐसा

स्टार-स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान भज्जी बोले कि जयसवाल भारतीय टीम का दरवाजा ही नहीं खटखटा रहे हैं, बल्कि वह प्रदर्शन के साथ इसे तोड़ते दिखायी पड़ रहे हैं. घरेलू क्रिकेट से हासिल शानदार फॉर्म को वह आईपीएल में लेकर आए हैं. यह प्रतिभा बहुत ही शानदार है. भारतीय क्रिकेट का भविष्य अच्छे हाथों में है. फिलहाल जयसवाल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. वह ऑरेंज कैप फैफ डु प्लेसी से सिर्फ छह रह दूर हैं. फैफ के फिलहाल 576 रन हैं. 

वहीं, पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सेलेक्टरों से जयसवाल और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देने की बात की है. ये दोनों ही ऐसे युवा और अनकैप्ड बल्लेबाज हैं, जिन्होंने जारी संस्करण में बल्ले से तूफान सा ला दिया है. शास्त्री बोले कि अगर भारतीय टीम विश्व कप पर ध्यान केंद्रित कर रही है, तो सेलेक्टरों को  रिंकू और यशस्वी जैसे युवाओं को ज्यादा से  ज्यादा मौके दिए जाने की जरूरत है. अपने समय के दिग्गज ऑलराउंर रहे शास्त्री ने कहा कि इन खिलाड़ियों को विंडीज में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए तेजी से तैयार करना चाहिए. अगर सेलेक्टर इन खिलाड़ियों को अब इंडिया कैप नहीं देंगे, तो मैं नहीं जानता कि वे क्या देख रहे हैं.  बता दें कि भारतीय टीम को इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे मैच खेलने हैं. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: पानी पुरी बेचने की कहानी पर यशस्वी के कोच ज्वाला सिंह ने कह दी बड़ी बात, ये है पूरी कहानी

* RR vs KKR: Yashasvi Jaiswal का ये बयान उड़ा देगी विपक्षी टीमों की नींद, 'मेरा लक्ष्य है...'

RR vs KKR: IPL इतिहास का सबसे तेज़ अर्धशतक, "सुपर से ऊपर" रिकॉर्ड | Sanju Samson

Advertisement
Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case | मुझे टॉर्चर कर Modi, Yogi और Bhagwat का नाम लेने को कहा गया: Sadhvi Pragya