रवि शास्त्री से शख्स ने पूछा, 'कोहली या रोहित', पूर्व कोच के मजेदार जवाब ने लूट ली महफिल 

सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) खूब एक्टिव हैं. शास्त्री मैच को लेकर या फिर खिलाड़ी के परफॉर्मेंस को लेकर लगातार ट्वीट करते रहते हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रवि शास्त्री से शख्स ने पूछा, 'कोहली या रोहित'

सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) खूब एक्टिव हैं. शास्त्री मैच को लेकर या फिर खिलाड़ी के परफॉर्मेंस को लेकर लगातार ट्वीट करते रहते हैं. लेकिन इस बार शास्त्री ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया है जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं होगा. दरअसल सोशल मीडिया पर शास्त्री ने लोगों से बातचीत की और कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए. सवाल-जवाब के सिलसिले में एक शख्स ने जब रवि से उनके फेवरेट क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली में से किसी एक को चुनने को कहा तो पूर्व कोच ने जो जवाब दिया है उसने महफिल लूट ली है. 

काउंटी क्रिकेट में PAK बल्लेबाज Azhar Ali ने दोहरा शतक जमाकर तोड़ा 88 साल पुराना रिकॉर्ड

दरअसल शास्त्री अतरंगी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. फैन्स उनके हाजिर जवाबी वाले अंदाज को खूब पसंद करते हैं. ऐसे में रवि शास्त्री ने शख्स के सवाल का जवाब दिया और लिखा, 'जिसकी भी पार्टी में ज्यादा मजे हैं.' रवि शास्त्री का यह जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

इसके अलावा एक शख्स ने रवि शास्त्री की पेंटिंग भी बनाई और कहा कि, इसे बनाने में पूरे दो घंटे लगे. इस फैन के पेंटिंग को लेकर शास्त्री चौंक गए और तुरंत रिप्लाई करते हुए लिखा, 'प्लीज इसे मिटा दे यार.'

Advertisement

बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान कोहली इस सीजन ज्यादा अच्छे फॉर्म में नहीं रहे लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेलकर फॉर्म में वापसी कर ली है. कोहली ने 54 गेंद पर 73 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजे गए. इस सीजन कोहली ने 14 मैच में कुल 309 रन बनाए जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहा.  मुंबई इंडियंस के रंग में रंगेगा RCB खेमा, दिनेश कार्तिक अभी से MI के सपोर्ट में उतरे

Advertisement

वहीं भारतीय टीम और मुंबई टीम के कप्तान रोहित ने दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले तक 13 मैच खेले हैं और 266 रन बनाने में सफल रहे. हैरानी की बात ये रही कि इस सीजन (अबतक) रोहित के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला. 

Advertisement

हमारे यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से सब्सक्राइब करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
America में भारत वालों का सिक्का चलता है! | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article