सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) खूब एक्टिव हैं. शास्त्री मैच को लेकर या फिर खिलाड़ी के परफॉर्मेंस को लेकर लगातार ट्वीट करते रहते हैं. लेकिन इस बार शास्त्री ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया है जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं होगा. दरअसल सोशल मीडिया पर शास्त्री ने लोगों से बातचीत की और कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए. सवाल-जवाब के सिलसिले में एक शख्स ने जब रवि से उनके फेवरेट क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली में से किसी एक को चुनने को कहा तो पूर्व कोच ने जो जवाब दिया है उसने महफिल लूट ली है.
काउंटी क्रिकेट में PAK बल्लेबाज Azhar Ali ने दोहरा शतक जमाकर तोड़ा 88 साल पुराना रिकॉर्ड
दरअसल शास्त्री अतरंगी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. फैन्स उनके हाजिर जवाबी वाले अंदाज को खूब पसंद करते हैं. ऐसे में रवि शास्त्री ने शख्स के सवाल का जवाब दिया और लिखा, 'जिसकी भी पार्टी में ज्यादा मजे हैं.' रवि शास्त्री का यह जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इसके अलावा एक शख्स ने रवि शास्त्री की पेंटिंग भी बनाई और कहा कि, इसे बनाने में पूरे दो घंटे लगे. इस फैन के पेंटिंग को लेकर शास्त्री चौंक गए और तुरंत रिप्लाई करते हुए लिखा, 'प्लीज इसे मिटा दे यार.'
बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान कोहली इस सीजन ज्यादा अच्छे फॉर्म में नहीं रहे लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेलकर फॉर्म में वापसी कर ली है. कोहली ने 54 गेंद पर 73 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजे गए. इस सीजन कोहली ने 14 मैच में कुल 309 रन बनाए जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहा. मुंबई इंडियंस के रंग में रंगेगा RCB खेमा, दिनेश कार्तिक अभी से MI के सपोर्ट में उतरे
वहीं भारतीय टीम और मुंबई टीम के कप्तान रोहित ने दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले तक 13 मैच खेले हैं और 266 रन बनाने में सफल रहे. हैरानी की बात ये रही कि इस सीजन (अबतक) रोहित के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला.
हमारे यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से सब्सक्राइब करें