IND vs AUS: विराट कोहली के बाद यह दिग्गज होगा भारतीय क्रिकेट का नया 'किंग', रवि शास्त्री ने बताया

IND vs AUS, Ravi Sharstri on Jasprit Bumrah, भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने एक पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा 11वीं बार किया जबकि टेस्ट में पदार्पण कर रहे हर्षित राणा ने शानदार पहला स्पैल डाला जिसकी मदद से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच के समय आस्ट्रेलिया को 104 रन पर आउट कर दिया . 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs AUS, Ravi Sharstri on Jasprit Bumrah

Ravi Shastri on Jasprit Bumrah: भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने उस भारतीय खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे वो विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद भारतीय क्रिकेट का अगला किंग मानते हैं. दरअसल, पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते दिखे. यही कारण है कि हर जगह बुमराह-बुमराह की शोर गुंज रही है. वहीं, रवि शास्त्री ने कमेंट्री करते हुए जसप्रीत बुमराह को भारतीय क्रिकेट का अगला किंग करार दिया है. 

पूर्व भारतीय कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने बुमराह को लेकर बात की और कहा, "चढ़ कर खेले ऑस्ट्रेलिया के सामने, देखिए बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की आंख में देखकर परफॉर्मे किया तो आपको इज्जत मिलेगी. अब देखना विराट कोहली के बाद दूसरा आएगा बुमराह, जिधर भी जाओगे अब बुमराह -बुमराह की आवाज होगी".

शास्त्री ने बुमराह की तारीफ में आगे कहा, "बुमराह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. एक बात तो आपको ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की मानना होगी. , अगर कोई तगड़ा क्रिकेट उनने सामने खेलता है तो वो आपको इज्जत देते हैं. आज के फ्रंट पेज पर देखा जाए तो आज बुमराह है. ऐसे-ऐसे वह गेंदबाज करता रहेगा तो यह आएगा ही, आगे भी आएगा. आपको  सम्मान मिलेगा."

Advertisement
Advertisement

मैच की बात करें तो भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने एक पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा 11वीं बार किया जबकि टेस्ट में पदार्पण कर रहे हर्षित राणा ने शानदार पहला स्पैल डाला जिसकी मदद से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच के समय आस्ट्रेलिया को 104 रन पर आउट कर दिया . 

Advertisement

आस्ट्रेलिया के लिये आखिरी जोड़ी मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने भारत को आखिरी विकेट के लिये काफी इंतजार कराया. आस्ट्रेलिया के 9 विकेट 79 रन पर गिर गए थे जिसके बाद स्टार्क ( 113 गेंद में 26 रन ) और हेजलवुड (31 गेंद में नाबाद सात रन ) ने 18 ओवर तक चली 25 रन की साझेदारी की. इसकी वजह से भारतीय टीम 46 रन की ही बढत ले सकी.

Advertisement

भारत के लिये शुरूआत अच्छी रही जब बुमराह ने दूसरे ही ओवर में एलेक्स कारी को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया. बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट लिये. दूसरे दिन गेंदबाजी की शुरूआत हर्षित ने की जिन्होंने 15 . 2 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिये. 

Featured Video Of The Day
Delhi-Mumbai Expressway पर भीषण सड़क हादसा, 6 सफाई कर्मचारियों की मौत | Accident | Breaking News
Topics mentioned in this article