Ravi Bishnoi Big Statement: करीब एक हफ्ता पहले ही भारतीय टीम बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को मात देते हुए चैंपियन बनी है. फैंस के ऊपर से अभी इस जीत का रंग उतरा भी नहीं है कि जिंबाब्वे दौरे पर गई युवा टीम को मेजबान टीम के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा है. पहले ही टी20 मुकाबले में जिंबाब्वे के खिलाफ हारने के बाद टीम इंडिया के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को याद किया है. उनका कहना है कि हमें जो सीनियर्स खिलाड़ियों से जिम्मेदारी मिली है. उसे अच्छे से निभाना होगा.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रवि बिश्नोई ने कहा, ''बल्लेबाजी करते हुए हम पूरी तरह से ढेर हो गए. मुकाबले के दौरान हमारे बल्लेबाजों में साझेदारी नहीं हुई. जिसका असर हमारे ऊपर साफतौर पर दिखा. मैच में अगर हमारे खिलाड़ियों के बीच 20-30 रन की साझेदारी हुई होती तो मैच की कहानी कुछ और हो सकती थी. टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने अब सारी जिम्मेदारी हमारे कंधों पर डाल दी है. ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि आगे की जिम्मेदारी हम उठाएं और टीम को आगे लेकर जाएं. हम इसे उठाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.''
जिंबाब्वे के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज रहे रवि बिश्नोई
जिंबाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में रवि बिश्नोई का जमकर कहर देखने को मिला. उनकी उम्दा गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह पहले टी20 मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे.
टीम इंडिया के लिए पहले टी20 मुकाबले में बिश्नोई ने कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच उन्होंने 2 मेडन ओवर डालते हुए महज 13 रन खर्च किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज वेस्ले मधेवी के अलावा ब्रायन बेनेट, ल्यूक जोंग्वे और ब्लेसिंग मुजारबानी को अपने जाल में फंसाया.
यह भी पढ़ें- सिकंदर रजा ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव की बराबरी, विराट कोहली बस एक कदम दूर