''हमने एक सच्चे भारत रत्न...'', नीरज चोपड़ा से लेकर सहवाग तक, रतन टाटा के निधन से शोक में डूबा खेल जगत

Ratan Tata Passes Away: देश के सबसे बड़े दानवीर रतन नवल टाटाके निधन से हर कोई दुखी है. खेल जगत भी इससे अछूता नहीं है. देश के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पीड़ा जाहिर की है, जो कुछ इस प्रकार है- 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ratan Tata

Ratan Tata Passes Away: टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा ने आखिरकार दुनिया को अलविदा कह दिया है. बीते बुधवार (10 अक्टूबर 2024) को 86 साल की उम्र में उन्होंने देर रात करीब 11 बजे अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि रतन टाटा को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेसिव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी बढ़ती उम्र के बाद होने वाली बीमारियों का इलाज चल रहा था. 

देश के सबसे बड़े दानवीर के निधन से हर कोई दुखी है. खेल जगत भी इससे अछूता नहीं है. देश के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पीड़ा जाहिर की है, जो कुछ इस प्रकार है- 

नीरज चोपड़ा 

''श्री रतन टाटा जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुःख हुआ. वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे. मैं उनके साथ हुई बातचीत को कभी नहीं भूल पाऊंगा. उन्होंने पूरे देश को प्रेरित किया. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनके प्रियजनों को शाहस मिले. ॐ शांति.''

वीरेंद्र सहवाग

''हमने एक सच्चे भारत रत्न श्री रतन टाटा जी को खो दिया है. वह हम सभी के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे. वह हमारे दिलों में जीवित रहेंगे. ॐ शांति.''

सूर्यकुमार यादव

''एक युग का अंत. दयालुता के प्रतीक. सबसे बड़े प्रेरणादायक. चमत्कारी पुरुष. सर आपने बहुत सारे दिलों को छुआ है. आपका जीवन राष्ट्र के लिए वरदान रहा है. आपकी अंतहीन और बिना किसी शर्त के सेवा के लिए धन्यवाद. आपकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी.''

शिखर धवन 

Advertisement

''एक महान लीडर के निधन से दुखी हूं. भगवान उन्हें शांति दें.श्रीमान रतन टाटा जी आपकी दयालुता और योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.''

हरभजन सिंह 

भगवान भगवान को शांति दें सर.सतनाम वाहेगुरु. रतन टाटा जी आधुनिक भारत के निर्माताओं में से एक के रूप में हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे. 

Advertisement

रतन टाटा के निधन के बाद रात करीब 2 बजे उनके पार्थिव शरीर को घर ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि राजकीय सम्मान के साथ उंनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. टाटा का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक साउथ मुंबई स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स के हॉल में रखा जाएगा. जहां लोग उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें- स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा का धमाका, दिग्गजों को पछाड़ते हुए बना दिया गजब का रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Asia Cup 2025 Final: उत्सव और क्रिकेट में युद्ध क्यों? | Naqvi पर Action? |Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article