राशिद खान के 'देश प्रेम' ने जीता दिल, PSL फाइनल खेलने से किया मना

पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल (PSL Final) लाहौर कलंदर्स औऱ मुल्तान सुल्तांस की टीम के बीच खेला जाएगा. बता दें कि अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) पीएसएल में लाहौर कलंदर्स की टीम की ओर से खेलते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
राशिद खान ने जीता दिल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राशिद खान नहीं खेलेंगे पीएसएल फाइनल
राशिद ने ट्वीट कर किया कंफर्म
पीएसएल में लाहौर कलंदर्स की टीम का हिस्सा रहे हैं

पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल (PSL Final) लाहौर कलंदर्स औऱ मुल्तान सुल्तांस की टीम के बीच खेला जाएगा. बता दें कि अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) पीएसएल में लाहौर कलंदर्स की टीम की ओर से खेलते हैं. ऐसे में जब उनकी टीम फाइनल में पहुंची है तो यह खबर सामने आई थी कि लाहौर फ्रेंचाइजी अपने इस खिलाड़ी को वापस पाकिस्तान लाने के लिए चार्टर प्लेन भेजेगा, लेकिन अब खुद क्रिकेटर ने इस अफवाह को विराम लगा दिया है. राशिद ने ट्वीट कर सीधे तौर पर कहा है कि वो इस समय नेशनल ड्यूटी पर हैं और वो पीएसएल का फाइनल खेलने पाकिस्तान नहीं जाएंगे. दरअसल इस समय अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के दौरे पर है. 

IND vs SL 2nd T20I: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने

अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'पीएसएल के फाइनल में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) का हिस्सा बनना और खेलना बहुत अच्छा होता, मैं नैशनल ड्यूटी के कारण फाइनल में जगह नहीं बना पाऊंगा, जो हमेशा पहली प्राथमिकता मेरी रहती है.' राशिद ने वैसे अपनी टीम को फाइनल के लिए बेस्ट ऑफ लक भी कहा है. बता दें कि इस सीजन के पीएसएल में राशिद ने 9 मैचों में 13 विकेट लिए थे, इस दौरान उन्होंने सिर्फ 6.25 की इकोनॉमी से रन दिए.

Advertisement

राशिद के पीएसएल फाइनल में नहीं खेलने वाले फैसले की जमकर तारीफ हो रही है. फैन्स उनके ट्वीट पर लगाकर कमेंट कर उनके देश प्रेम को सलाम कर रहे हैं. IPL 2022: धोनी के नए अवतार ने लुटी महफिल, पहचानना हुआ मुश्किल, फैन्स भी चौंके, देखें Video

Advertisement

दूसरी ओर बांग्लादेश और अफगानिस्तान के सीरीज को लेकर बात की जाए तो वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने दोनों मैच जीत लिए हैं, वनडे सीरीज का आखिरी सोमवार को खेला जाएगा. इसके बाद बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज खेला जाना है. टी-20 सीरीज का आखिरी मैच 5 मार्च को खेला जाएगा. 

Advertisement

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking News: India-Pakistan Ceasefire के बाद IPL का New Schedule जारी
Topics mentioned in this article