Video: अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत में गुजरात, हैदराबाद और कोलकाता के छोरे चमके

New Zealand vs Afghanistan, T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत में गुजरात, हैदराबाद और कोलकाता के खिलाड़ियों का जलवा रहा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Afghanistan Team

New Zealand vs Afghanistan, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 14वां मुकाबला शनिवार (8 जून) को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच गुयाना में खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को 84 रन के बड़े अंतर से शिकस्त देने में कामयाब रही. विपक्षी टीम के खिलाफ मिली इस शानदार जीत में गुजरात, हैदराबाद और कोलकाता के खिलाड़ियों का कमाल रहा. अब आप सोच रहे होंगे कि मैच तो न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया तो यहां गुजरात, हैदराबाद और कोलकाता के खिलाड़ी कहां से आ गए. 

दरअसल, भारत की प्रतिष्ठित लीग आईपीएल में अफगानिस्तान के कई खिलाड़ी शिरकत करते हैं. आज के मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कैप्टन राशिद खान आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा हैं. वहीं शुरुआती ओवरों में कीवी टीम की कमर तोड़ने वाले तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शिरकत करते हैं. वहीं बल्लेबाजी में अपने बल्ले से जौहर बिखरने वाले सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज कोलकाता नाईट राइडर्स के बेड़े में शामिल हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले पारी का आगाज करते हुए पहले केकेआर के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज की धूम देखने को मिली. उन्होंने अपनी टीम के लिए 56 गेंदों का सामना किया. इस बीच उनके बल्ले से 142.85 की स्ट्राइक रेट से 80 रन की अर्धशतकीय पारी निकली. इस उम्दा पारी में उन्होंने कुल 5 चौके और 5 बेहतरीन छक्के जड़े.

वहीं जब लक्ष्य के पीछा करने की बारी आई तो गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शिरकत करने वाले राशिद खान और फजलहक फारूकी ने विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी. राशिद ने अफगान टीम के लिए इस मुकाबले में कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच महज 17 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा फारूकी ने भी 3.2 ओवरों में 17 रन खर्च करते हुए 4 सफलता प्राप्त की.

Advertisement
अफगानिस्तान को मिली ऐतिहासिक जीत 

बता दें न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अबतक कुल 2 मुकाबले खेले गए हैं. साल 2022 में कीवी टीम मैदान मारने में कामयाब हुई थी. वहीं अब अफगान टीम ने विपक्षी टीम को मात देते हुए हिसाब बराबर कर लिया है. अफगानिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह पहली जीत है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: KKR के बैटर ने T20 World Cup में ट्रेंट बोल्ट को फोड़ डाला, लगाया तूफानी छक्का


 

Featured Video Of The Day
Pakistan: Imran Khan के समर्थक हुए बेकाबू, Islamabad के चेक पॉइन्ट्स पर कंटेनर की दीवार