खुशखबरी! अगले महीने से शुरू हो रहे हैं रणजी मुकाबले, कुछ इस तरह होगा आयोजन

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को कहा कि स्थगित की गई रणजी ट्रॉफी अगले महीने से दो चरण में खेली जायेगी.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
क्रिकेट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अगले महीने से शुरू हो रहे हैं रणजी मुकाबले
दो चरणों में खेला जाएगा घरेलू श्रृंखला
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया ऐलान
नई दिल्ली:

बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने शुक्रवार को कहा कि स्थगित की गई रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) अगले महीने से दो चरण में खेली जायेगी. पिछले साल कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया गया था. समझा जाता है कि 38 टीमों का यह टूर्नामेंट फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा और पहला चरण एक महीने तक चलेगा. पहले इसका आयोजन 13 जनवरी से होना था लेकिन कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. 

शाह ने एक बयान में कहा ,‘‘बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी का आयोजन दो चरण में करने का फैसला किया है. पहले चरण में लीग स्तर के मैच होंगे और नॉकआउट जून में खेले जायेंगे.'' उन्होंने कहा ,‘‘मेरी टीम महामारी के कारण स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह के जोखिम से निपटने के लिये पूरी तैयारी कर रही है.''शाह ने कहा कि बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी के महत्व को समझती है. 

LLC 2022: ब्रेट ली ने इंडिया महाराजास से छीनी जीत, आखिरी ओवर में आठ रन नहीं बना सके धुरंधर, देखें Video

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘‘रणजी ट्रॉफी हमारी सबसे प्रतिष्ठित घरेलू प्रतिस्पर्धा है जिससे हर साल भारतीय क्रिकेट को कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिलते हैं. यह जरूरी है कि इस प्रमुख टूर्नामेंट के हितों की सुरक्षा के लिये सभी जरूरी उपाय किये जाये.''

Advertisement

इससे एक दिन पहले बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने कहा था कि बोर्ड इस साल टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहता है. इंडियन प्रीमियर लीग भी 27 मार्च से शुरू हो रही है जिसकी वजह से रणजी ट्रॉफी दो चरण में कराई जायेगी. 

Advertisement

क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: डल झील में क्या देखा, जो CM Omar Abdullah का दिल टूट गया?
Topics mentioned in this article