घरेलू दिग्गज टीमों में से एक मुंबई ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अपने से खासी कमजोर टीम उत्तराखंड को मुकाबले के चौथे दिन 725 रनों के विशाल अंतर से रौंद दिया. यह प्रथमश्रेणी क्रिकेट इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. इसी के साथ ही मुंबई ने न्यू साउथ वालेस के 92 साल पुराने रिकॉर्ड पर पानी फेरते हुए रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के अंतर से जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की इसी घरेलू प्रथमश्रेणी टीम न्यू साउथ वालेस के नाम था, जिसने 92 साल पहले क्वींसलैंड को 685 रनों के अंतर से मात दी थी. वहीं, अगर रणजी ट्रॉफी की बात कें, तो इससे पिछला रिकॉर्ड 1953-54 में बना था, जब बंगाल ने ओडिसा को 540 रनों के अंतर से हराया था.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 2 गेंद खेलने के बावजूद दिनेश कार्तिक पर मेहरबान हुआ सोशल मीडिया, वजह भी जान लें
मुंबई का यह रिकॉर्ड ठीक बंगाल के बल्लेबाजों द्वारा 129 साल पुराने तोड़े गए रिकॉर्ड के एक दिन बाद आया है. बुधवार को ही रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बंगाल के सभी नौ बल्लेबाजों ने झारखंड के खिलाफ एक पारी में अर्द्धशतक बनाए. अब मुंबई का सेमीफाइनल में मुकाबला उत्तर प्रदेश के साथ होगा. 41 बार की रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई ने मैच के पहले ही दिन से मैच पर दबदबा बनाए रखा. उसने अपनी दूसरी पारी 3 विकेट पर 261 रन बनाकर घोषित करते हुए उत्तराखंड के सामने 794 रनों का लक्ष्य रखा. पहली पारी में मुंबई ने 8 विकेट पर 647 रन बनाकर पारी घोषित की थी. इसमें करियर के पहले ही मैच में सुवेद पारकर ने 252 रन की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: T20I क्रिकेट में ईशान किशन की धूम, रवींद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा
मुंबई के पहाड़ से स्कोर के जवाब में उत्तराखंड अपनी पहली पारी में 114 रनों पर ही ढेर हो गया था, तो दूसरी पारी में भी उसके बल्लेबाज सिर्फ 69 पर ही ढेर हो गए. मुंबई के लिए धवल कुलकर्णी ने 11 रन देकर 3, स्पिनर शम्स मुलानी ने 15 रन पर 3 और ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान ने 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
VIDEO: पहले टी20 मुकाबले में अरुण जेतली स्टेडियम में गजब की भीड़ रही. और वीडियो देखने के लिए सब्सक्राइब करें