जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी अब्दुल समद ने जड़ा रणजी ट्रॉफी में तूफानी शतक, केवल 21 गेंद पर ठोके 88 रन- Video

रणजी ट्रॉफी 2022 (: Ranji Trophy 2021-22 ) में जम्मू -कश्मीर (Jammu and Kashmir) से ताल्लुक रखने वाले अब्दुल समद (Abdul Samad) ने धमाल मचा दिया है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अब्दुल समद ने ठोका तूफानी शतक
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अब्दुल समद ने पुडुचेरी के खिलाफ ठोका तूफानी शतक
  • अब्दुल समद ने केवल 68 गेंद पर जड़े शतक
  • रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

रणजी ट्रॉफी 2022 (: Ranji Trophy 2021-22 ) में जम्मू -कश्मीर (Jammu and Kashmir) से ताल्लुक रखने वाले अब्दुल समद (Abdul Samad) ने धमाल मचा दिया है. पुडुचेरी के खिलाफ मैच में समद ने केवल 68 गेंद पर शतक ठोककर धमाल मचा दिया. बता दें कि रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत हैं जिन्होंने 2016 में झारखंड के खिलाफ 48 गेंद पर शतक जमाया था. उस मैच में पंत ने कुल 67 गेंद पर 135 रनों की तूफानी पारी खेली थी जिसमें 8 चौके और 14 छक्के थे.  बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए मैथ्यू वेड ने दिखाई बुद्धिमानी, Video देख लोग बोले- ये तो Crazy Run Out" है

वहीं, अब समद ने 68 गेंद पर शतक जमाकर धमाल मचा दिया है. समद ने अपनी पारी में 19 चौके और 2 छक्के लगाए. उन्होंने कुल 78 गेंद पर 103 रन की पारी खेली. पुडुचेरी के खिलाफ जम्मू कश्मीर ने पहली पारी में 8 विकेट पर 400 रन बनाए. हैं. दूसरी ओर पुडुचेरी की टीम ने भी अपनी पारी में 10 विकेट पर 343 रन बनाए हैं. इस तरह से जम्मू और कश्मीर की टीम पुडुचेरी से 83 रन आगे है. 

NZ vs SA: अजूबे से कम नहीं कीवी खिलाड़ी द्वारा लिया गया यह हैरतअंगेज कैच, बल्लेबाज भी शॉक्ड में- Video

रसनराइजर्स हैदराबाद ने भी किया ट्वीट
समद की तूफानी बल्लेबाजी कोलेकर हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने भी ट्वीट किया है. फ्रेंचाइजी ने समद की तस्वीर शेयर कर फैन्स को यह सूचना भी दी है. बता दें कि समद को हैदराबाद ने  4 करोड़ में  रिटेन किया है. 

Advertisement

समद ने 21 गेंद पर बटोरे 88 रन
अपनी पारी में समद ने 19 चौके और 2 छक्के लगाए. यानि सिर्फ 21 गेंद पर समद ने 88 रन बाउंड्री से बनाए हैं. अब समद की ऐसी आतिशबाजी की है तो आईपीएल में भी उनसे बड़ी उम्मीद जग गई है. 

IND vs WI: वेंकटेश अय्यर के स्टाइलिश शॉट ने मचाई खलबली, भारतीय डग आउट में आया 'भूकंप', खिलाड़ी भागते दिखे- Video

Advertisement

पुडुचेरी (प्लेइंग इलेवन): नेयन श्याम कंगयान, अरविंद कोथंडापानी, एस कार्तिक (विकेटकीपर), पारस डोगरा, दामोदरन रोहित (कप्तान), पवन देशपांडे, फैबिद अहमद, सागर त्रिवेदी, आशिथ राजीव, सागर उदेशी, विजय आर

जम्मू और कश्मीर (प्लेइंग इलेवन): कमरान इकबाल, जतिन वाधवान, इयान देव सिंह (कप्तान), फाजिल राशिद (विकेटकीपर), परवेज रसूल, अब्दुल समद, शुभम पुंडीर, राम दयाल, आबिद मुश्ताक, औकिब नबी, उमरान मलिक

Advertisement

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.

Featured Video Of The Day
Kabul में धमाके, Delhi में Taliban! Pakistan का बदला या भारत से दोस्ती की सज़ा? | Amir Khan Muttaqi
Topics mentioned in this article