'मुझे हैरानी...', भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की नाकामी को देखकर आगबबूला हुए रमीज राजा, सुनाई खरी खोटी

Ramiz Raja Critics Kiwis After India Spin Magic In Dubai: रमीज राजा के खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की है. उन्होंने हैरानी प्रकट करते हुए कहा है कि न्यूजीलैंड की टीम जो इस टूर्नामेंट में पहले भी भारतीय टीम का सामना कर चुकी है, फिर भी वो भारतीय स्पिनर्स का 'राज' नहीं समझ पाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ramiz Raja

Ramiz Raja Critics Kiwis After India Spin Magic In Dubai: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जा रहा है. जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बैटर भारतीय स्पिनरों के सामने हमेशा रनों के लिए जूझते हुए ही नजर आए. जो बात पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा को बिल्कुल रास नहीं आई है. उन्होंने हैरानी प्रकट करते हुए कहा है कि न्यूजीलैंड की टीम जो इस टूर्नामेंट में पहले भी भारतीय टीम का सामना कर चुकी है, फिर भी वो भारतीय स्पिनर्स का 'राज' नहीं समझ पाई.

पाकिस्तानी दिग्गज ने साफ शब्दों में कहा, 'मुझे हैरानी हो रही है कि न्यूजीलैंड ने भारतीय स्पिनर्स का इस तरह सामना किया, जबकि वो दुबई के इन्हीं पिचों पर पहले भी भारत के खिलाफ खेल चुकी है. वो अभी तक भारतीय स्पिन का रहस्य सुलझा नहीं पाए हैं.'

फाइनल में 252 रन बनाने में कामयाब रही न्यूजीलैंड 

फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 252 रन का लक्ष्य रखने में कामयाब हुई है. कीवी टीम की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज डेरिल मिचेल रहे. जिन्होंने 101 गेंदों 63 रन की सर्वाधिक पारी खेली. उनके अलावा निचले क्रम में माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में तेजी से नाबाद 53 रनों का योगदान दिया. 

Advertisement

भारतीय स्पिनरों का रहा जलवा 

मैच के दौरान भारतीय स्पिनरों का जलवा रहा. जिसकी वजह से कीवी बल्लेबाज 4.54 की रन रेट से ही रन बना पाए. वरुण चक्रवर्ती ने मैच के दौरान 45 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए. वहीं रवींद्र जडेजा ने टॉम लैथम को आउट किया और अपनी किफायती गेंदबाजी से रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया.

Advertisement

इससे पहले न्यूजीलैंड ने शुरुआत तो अच्छी की थी. विल यंग और रचिन रवींद्र ने मिलकर 57 रनों की साझेदारी की, लेकिन जैसे ही भारतीय स्पिनर्स अटैक पर आए, खेल पूरी तरह बदल गया.

Advertisement

कुलदीप यादव ने पहले रचिन रवींद्र (37) को पवेलियन भेजा और फिर केन विलियमसन (11) का बड़ा विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी. वरुण चक्रवर्ती ने भी दमदार गेंदबाजी की और ग्लेन फिलिप्स (34 रन, 52 गेंद) को आउट कर भारत का पलड़ा भारी कर दिया. (अरिंदम के इनपुट के साथ)

Advertisement

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, सौरव गांगुली और धोनी के क्लब में मारी एंट्री, बना दिए 3 बड़े कीर्तिमान

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: पूर्व क्रिकेटर Madan Lal ने दी Team India को बधाई | NDTV India
Topics mentioned in this article