Asia Cup 2022 में खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भारतीय टीम सुपर-4 राउंड में अपने महत्वपूर्ण मुकाबले हारकर पहले ही बाहर हो गई वहीं पाकिस्तानी टीम ने फाइनल में जगह बना ली है. अब श्रीलंका और पाकिस्तान (SriLanka Vs Pakistan) के बीच एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में ज़रूर पाकिस्तान को मात दी लेकिन सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने ज़बरदस्त वापसी करते हुए भारत को हरा दिया. अब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के चेयरमैन रमीज़ राजा ने भारतीय कप्तान और कोच की रणनीतियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
रमीज़ राजा का भारतीय टीम पर करारा प्रहार
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज़ राजा (Ramiz Raja) ने श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें द्विपक्षीय सीराज़ नहीं खेलती हैं, फिर भी दोनों ही टीमों की तुलना की जाती है. रमीज़ राजा ने आगे कहा कि भारत को टूर्नामेंट में हार इसलिए झेलनी पड़ी क्योंकि भारत पूरे समय एक्सपेरिमेंट ही करता रहा. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरी थी और उन्होंने अपने जीत के मॉडल को नहीं बदला. भारतीय टीम के कोच और कप्तान के पास इतने खिलाड़ी इस वक्त मौजूद हैं कि इन्होंने अपनी बेस्ट इलेवन चुनने के लिए हर किसी को आज़माने की कोशिश की और यहीं पर टीम इंडिया मार खा गई. भारत ने हर मैच में परिवर्तन किए और इसी का खामियाज़ा उसे टूर्नामेंट से बाहर होकर भुगतना पड़ा.
वहीं बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाई है. पाकिस्तानी टीम को फाइनल जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
India Women vs England Women: महिला विकेटकीपर ने दिखाई धोनी जैसी फुर्ती, Video हो रहा वायरल