Ramandeep Singh, Emerging Asia Cup 2024: इमर्जिंग एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बीते शुक्रवार (25 अक्टूबर 2024) को भारत ए और अफगानिस्तान ए के बीच ओमान स्थित अल अमरात में खेला गया. जहां भारत की तरफ से युवा ऑलराउंडर रमनदीप सिंह का बल्ला निचले क्रम में तो खूब चला. इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ए की टीम 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए सेदिकुल्लाह अटल और उबैद अकबरी प्रचंड लय में नजर आए.
टीम के लिए अटल ने 52 गेंद में 159.61 की स्ट्राइक रेट से 83 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा उनके साथी बल्लेबाज उबैद अकबरी ने 41 गेंद में 64 रन का योगदान दिया.
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए करीम जनत महज 20 गेंद में 41 रन बनाने में कामयाब रहे. भारत की तरफ से रसिख सलाम को 3 सफलता हासिल हुई, जबकि आकिब खान ने 1 विकेट चटकाए.
रमनदीप का खूब चला बल्ला, फिर भी नहीं जीत पाई इंडिया
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के उपरी क्रम के बल्लेबाज तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, लेकिन मध्यक्रम में 6वें स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के ऑलराउंडर रमनदीप सिंह का बल्ला खूब चला.
रमनदीप ने 34 गेंदों में 188.23 की स्ट्राइक रेट से 64 रन की आक्रामक पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से 8 चौके और 2 बेहतरीन छक्के निकले. इसके बावजूद वह टीम को जीत नहीं दिला सके.
नतीजन भारतीय टीम को सेमी फाइनल मुकाबले में 20 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा और खिताब जितने का भी उसका सपना चकनाचूर हो गया.
यह भी पढ़ें- Harshit Rana: किसकी वजह से हर्षित को टीम में मिली जगह? राणा को इन 2 चीजों में हासिल है महारथ