Team India ODI Debut: टीम इंडिया में तीन साल के अंदर इतने खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, यहां देखें लिस्ट

Rajat Patidar ODI Debut: रजत पाटीदार के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में डेब्यू के साथ ही कुल 23 नए खिलाड़ियों ने वनडे में डेब्यू किया है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Team India ODI Debut Players List

Rajat Patidar ODI Debut: हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया में रजत पाटीदार ने वनडे में डेब्यू किया. उन्हें चोटिल रुतुराज गायकवाड की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया है. रजत पाटीदार (Rajat Patidar  के वनडे टीम में डेब्यू का लम्बे समय से भारतीय फैंस को इंतज़ार भी था, भारतीय टीम में पाटीदार के एंट्री के साथ ही भारतीय टीम में नए चेहरों की भरमार देखने को मिल रही हैं, बीते तीन सालों की बात करें तो टीम इंडिया में लगातार खिलाड़ियों के डेब्यू करने का सिलसिला जारी है. रजत पाटीदार के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में डेब्यू के साथ ही कुल 23 नए खिलाड़ियों ने वनडे में डेब्यू किया है.

क्यों हुआ इतने खिलाड़ियों का डेब्यू 

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित, विराट और बुमराह जैसे खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट होता है और ये खिलाड़ी हर सीरीज में भी नहीं खेलते हैं और भविष्य में इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की खोज के तौर पर भी कई खिलाड़ियों के डेब्यू को देखा जा सकता है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज के बीच ही तीन खिलाड़ियों ने वनडे में डेब्यू किया है जिसमे साई सुदर्शन, रिंकू सिंह और रजत पाटीदार का नाम शामिल हैं.

पिछले तीन साल के अंदर वनडे डेब्यू करने वाले खिलाड़ी

कुणाल पंड्या, प्रसिद्ध कृष्णा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, नितीश राणा, चेतन सकारिया, संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, आवेश खान, ऋतुराज गायकवाड़, रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, मुकेश कुमार, तिलक वर्मा, साई सुदर्शन

Advertisement

Featured Video Of The Day
Puneet Khurana Case: पहले पत्नी से फोन पर बात की... फिर पुनीत खुराना ने क्यों की ख़ुदकुशी?