RR vs RCB Qualifier 2: बेंगलोर और राजस्थान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला, संभावित XI, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

RR vs RCB Qualifier 2: पिछले मैच में औसत गेंदबाजी प्रदर्शन को भुलाकर राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में आज यानि शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, Qualifier 2) के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा

विज्ञापन
Read Time: 27 mins

RR vs RCB Qualifier 2: बेंगलोर और राजस्थान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला

RR vs RCB Qualifier 2: पिछले मैच में औसत गेंदबाजी प्रदर्शन को भुलाकर राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में आज यानि शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, Qualifier 2) के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा जिसके हौसले पिछले मैच में मिली जीत के बाद बुलंद हैं. नाटकीय ढंग से किस्मत के सहारे प्लेआफ में जगह बनाने के बाद आरसीबी ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाइंट्स को हराया. पिछले 14 साल से खिताब का इंतजार कर रही टीम से अपेक्षायें जबर्दस्त हैं और खिलाड़ी उन पर खरे उतरने के लिये बेताब भी हैं. दूसरी ओर रॉयल्स पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस से हार गई. कोलकाता में कुछ मैचों के बाद अब आईपीएल का कारवां गुजरात आ पहुंचा है.

LSG vs RCB, Eliminator: लखनऊ के बाहर होने के बाद मेंटोर गंभीर ने चंद ही शब्दों में समेट दीं अपनी भावनाएं

विराट कोहली को उम्मीद आरसीबी पहुंचेगी फाइनल में
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लखनऊ पर मिली जीत के बाद आईपीएल वेबसाइट से कहा ,‘‘ अच्छी बात यह है कि एक दिन बाद हमें फिर खेलना है, अहमदाबाद में फिर खेलने को लेकर बेताब हैं । हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं और काफी रोमांचित भी. उम्मीद है कि दो मैच और जीतकर जश्न मना सकेंगे.'

Advertisement

रजत पाटीदार पर फिर से रहेगी नजर
एलिमिनेटर में अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार इस लय को कायम रखना चाहेंगे. आईपीएल मेगा नीलामी में बिक नहीं सके पाटीदार वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में आरसीबी का हिस्सा बने और एक पारी ने उनकी तकदीर बदल दी.

Advertisement

कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसी लंबी पारी खेलने की करेंगे कोशिश
कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसी दोनों बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और पिछले मैचों में कम स्कोर के बाद अब बड़ी पारी खेलने को लालायित होंगे. 

Advertisement

फिनिशर' कार्तिक से फिर से उम्मीद कायम
आरसीबी के लिये ‘फिनिशर' की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक कुछ और रन अपने नाम करना चाहेंगे. पिछले मैच में पाटीदार के साथ मिलकर कार्तिक ने धमाका किया था और टीम को 207 रन पर ले जाने में सफल रहे थे. कार्तिक ने शतकवीर पाटीदार के साथ मिलकर तूफानी पारी खेली थी. लखनऊ के खिलाफ दिनेश ने 23 गेंद पर नाबाद 37 रन बनाए थे.  

Advertisement

होटल भी बुक था, तारीख भी तय थी, फिर आ गया RCB का बुलावा, पढ़ें रजत पाटीदार की अद्भुत कहानी

आरसीबी प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना न के बराबर
आरसीबी (RCB) में बदलाव की संभावना कम ही है.वानिंदु हसरंगा ने साहसी गेंदबाजी की तो आखिरी ओवरों में हर्षल पटेल का सानी नहीं है.मोहम्मद सिराज ने भी वापसी के बाद पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. डैथ ओवरों में उम्दा गेंदबाजी की अपनी छवि के साथ जोश हेजलवुड ने न्याय किया और अब सटीक यॉर्कर के साथ उन्हें खेलना और मुश्किल हो गया है.

बटलर और सैमसन पर रहेगी नजर, दोनों खिलाड़ी राजस्थान के लिए अहम
आरसीबी के गेंदबाजों के सामने सबसे बड़ी चुनौती जोस बटलर और रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के बल्लों पर अंकुश लगाने की है. दोनों ने गुजरात के खिलाफ रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. सैमसन अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलना चाहेंगे.

अश्विन, चहल और  ट्रेंट बोल्ट को करना होगा सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस
गेंदबाजों को पिछले मैच को भुलाकर नये सिरे से अच्छा प्रदर्शन करना होगा. आर अश्विन गुजरात के खिलाफ खराब फॉर्म में दिखे तो प्रसिद्ध कृष्णा ने आखिरी ओवर में डेविड मिलर को फुललैंग्थ गेंद डालने की गलती की. आरसीबी के बल्लेबाजों से पार पाने के लिए अश्विन, चहल और बोल्ट जैसे गेंदबाजों को आजके मैच में अपना सर्वेश्रेष्ठ दिखाना होगा.

दस साल की उम्र में ही बड़े लड़कों के साथ खेलने लगे थे रजत पाटीदार, पिता के शब्दों में A to Z सब जानें

टीमें  इस प्रकार है
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैकॉय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन , करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशाम, नाथन कूल्टर-नाइल, रेस वान डेर डुसेन, डेरिल मिशेल और कोरबिन बॉश

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल।

समय: मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा

संभावित XI
राजस्थान रॉयल्स - यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर- 
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

कैसा रहेगा मौसम
दोनों टीमों के बीच क्वालीफायर 2 मैच नरेंद्रो मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में होना है. शुक्रवार को अहमदाबाद का मौसम गर्म रहेगा. ऐसे में रात 8 बजे शुरू होने वाले मैच में खिलाड़ियों को गर्मी का एहसास हो सकता है. वैसे, आसमान में हल्के बादल रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है. मैच के दौरान  21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा भी चलेगी. लेकिन मैच हर हाल में पूरा होना की उम्मीद जताई गई है. 

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब