रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

9.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

9.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! तीसरा अतरिक्त रन यहाँ पर अश्विन के द्वारा दिया गया!! लेग स्टंप के बाहर फिर से डाली गई गेंद, अम्पायर ने वाइड करार दिया|

9.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

9.3 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

9.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

9.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! एक और अतरिक्त रन यहाँ पर गेंदबाज़ के द्वारा दिया गया!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली हुई गेंद को अम्पायर ने समय लेकर वाइड करार दिया|

9.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

9.1 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को खेला, रन नहीं आ सका|

8.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

अब कौन बल्लेबाज़ी के लिए आएगा? शाहबाज़ अहमद आये हैं| राजस्थान टीम हैट्रिक पर...

8.5 ओवर (0 रन) विकेट! ड्रैग्ड ऑन! बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टम्प्स से जा टकराई गेंद| टीम हैट्रिक पर राजस्थान| कमाल की लेग स्पिन गेंद जिसने बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद, विली उसे डिफेंड करने गए, टर्न होकर अंदर आई बॉल, बल्ले और पैड्स के बीच एक बड़ा गैप था जहाँ से निकल गई गेंद और सीधा जाकर मिडिल स्टम्प से टकरा गई और बूम| एक ही ओवर में पूरा मैच ही घूम गया| अब यहाँ से रन चेज़ में बैंगलोर को मुश्किल होने वाली है| 62/4 बैंगलोर|

शर्फेन रदरफोर्ड अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...

8.4 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!!! अभी तक का सबसे बड़ा झटका यहाँ पर बैंगलोर की टीम को यहाँ पर लगता हुआ!!! विराट कोहली 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| कमाल की फील्डिंग यहाँ पर संजू के द्वारा देखने को मिली!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट लेग की ओर पुश किया| दूसरे छोर पर खड़े कोहली रन लेने थोड़ा आगे की ओर भागे| इसी बीच कीपर ने भागकर गेंद को पकड़ा और हवा में ही उछलकर गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंदबाज़ ने बॉल पकड़कर स्टंप्स पर लगाया| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब स्टंप्स को लगी थी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ में नहीं आ पाए थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 62/3 बैंगलोर|

8.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को विराट ने बल्ले का मुंह बंद करते हुए स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप से एक रन हासिल हुआ|

8.2 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

8.1 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|

डेविड विली अब बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...

7.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ बैंगलोर टीम के अब पवेलियन की ओर लौटते हुए!!! नवदीप सैनी के हाथ लगी पहली विकेट| अनुज रावत 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर बल्लेबाज़ गाइड करना चाहते थे| गेंद टप्पा खाकर बाहर की ओर बल्ले के बाहरी किनारा लेकर कीपर की ओर हवा में गई जहाँ से संजू सैमसन ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर शानदार कैच पकड़ा| 61/2 बैंगलोर!

7.5 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की ओर गेंद को खेलकर 1 रन निकाला|

7.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की डाली हुई गेंद को आगे आकर रावत ने सिंगल ले लिया|

7.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

7.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|

7.1 ओवर (1 रन) भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई लेग स्टम्प्स को मिस कर गई और गैप से एक रन मिला|

इसी विकेट के साथ अम्पायर ने टाइम आउट का इशारा कर दिया है यानी अब ढाई मिनट का ब्रेक जहाँ रणनीतियां बनाई जायेंगी...

विराट कोहली अब क्रीज़ पर उतरने आ रहे हैं...

6.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! बैंगलोर टीम को लगा पहला बड़ा झटका!!! युजवेंद्र चहल के हाथ लगी पहली विकेट| फाफ डु प्लेसिस 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई लेग स्पिन गेंद को लॉन्ग ऑन फील्डर के ऊपर से सीमा रेखा के बाहर भेजना चाहते थे बल्लेबाज़| बल्ला हाथ में घूम गया जिसके कारण शॉट में ताकत नहीं लग सका उर गेंद सीधे लॉन्ग ऑन फील्डर की ओर हवा में गई जहाँ से ट्रेंट बोल्ट ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 55/1 बैंगलोर|

6.5 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

6.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को फाफ ने शॉर्ट कवर्स की ओर खेला, फील्डर से वहां पर हुई मिसफील्ड, एक रन मिल गया|

6.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

6.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ बैंगलोर की टीम का 50 रन पूरा हुआ!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे डाली गई इस गेंद को सामने की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

6.1 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर हलके हाथों से खेलकर एक रन पूरा किया|

इसी बीच पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 48/0 बैंगलोर, लक्ष्य से अभी भी 122 रन दूर| एक आक्रामक शुरुआत देखने को मिली है हमें इस रन चेज़ में यहाँ पर बल्लेबाज़ी टीम द्वारा जिसे फाफ जारी रखना चाहेंगे| गेंदबाजी टीम को विकेट की दरकार...

5.6 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

5.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया| हवा में गई गेंद लेकिन टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई, बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|

5.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

5.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

5.2 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप पॉइंट बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|

5.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra: कांवड़ियों के सात्विक भोजन के लिए विश्व हिंदू परिषद का अभियान, बांट रहे सनातनी स्टीकर