RR vs CSK, IPL 2025 Highlights: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 6 रन से हराया, दर्ज की सीजन की पहली जीत

Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, IPL 2025 Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हरा दिया और सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RR vs CSK, IPL 2025 Highlights : राजस्थान ने दर्ज की सीजन की पहली जीत

RR vs CSK Highlights: संदीप शर्मा ने एक बार फिर धोनी और जडेजा की जोड़ी के सामने शानदार गेंदबाजी की, जिसके दम पर राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हरा दिया और सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही राजस्थान के अंकों का खाता खुला है. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई 176 रन ही बना पाई. (Scorecard)

आखिरी ओवर का रोमांच

चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइक धोनी के पास थी. राजस्थान के लिए आज जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी की थी और उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए थे. ऐसे में उम्मीद थी कि वो गेंदबाजी को आएंगे, लेकिन कप्तान रियान पराग ने सबको चौंका दिया और गेंद संदीप के हाथों में थमाई. संदीप ने भी कप्तान को निराश नहीं किया और पहली ही गेंद पर उन्होंने धोनी का अहम विकेट निकाला. 

जेमी ओवरटन ने ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा था. चेन्नई को आखिरी दो गेंदों पर 11 रन चाहिए थे, लेकिन अगली गेंद पर दो और उसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन आए. 

Advertisement

ऋतुराज की अर्द्धशतकीय पारी गई बेकार

इससे पहले, ऋतुराज गायकवाड़ ने एक छोर संभाले रखा था और चेन्नई को रन चेज में बनाए रखा था. लेकिन अहम समय पर हसरंगा ने उनका विकेट निकाला. ऋतुराज 63 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा जडेजा ने नाबाद 32, राहुल त्रिपाठी ने 23 रन बनाए. राजस्थान के लिए हसरंगा ने 4 ओवर में 35 रन देते हुए 4 विकेट झटके.

Advertisement

राजस्थान ने बनाए 182

गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया है. राजस्थान के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज नितीश राणा रहे, जिन्होंने 81 रनों की पारी खेली. नितीश ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और पांच छक्के लगाए. नितीश के अलावा रियान पराग ने 37 रनों की पारी खेली. चेन्नई के लिए पथिराणा, खलील अहमद और नूर अहमद ने 2-2 विकेट झटके.

Advertisement

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.

IPL 2025 Highlights: Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings Straight from Barsapara Cricket Stadium, Guwahati



Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: ISRO की Satellite Images ने दिखाई म्यांमार में भूकंप की बर्बादी, सब कुछ तबाह
Topics mentioned in this article