बटलर को पेस पसंद है, इन 2 ओवरों ने बिगाड़ दिया मुंबई इंडियंस के खेल

इंग्लैंड के खिलाड़ियों का आईपीएल में जलवा  रहा है. आईपीएल में बटलर (Jos Buttler) का ये तीसरा शतक था. पिछले ही सीजन में भी उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ 124 रनों की पारी खेली थी. देखिए अभी तक इंग्लैंड के खिलाड़ियों द्वारा आईपीएल में बनाए गए शतक

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मुंबई को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य मिला
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुंबई और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला
दो ओवर मुंबई के लिए बेहद महंगे साबित हुए
बेसिल थंपी और पोलार्ड के ओवरों ने बिगाड़ दिया पूरा खेल
नई दिल्ली:

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RRvsMI) के बीच खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) ने शतक ठोककर दिखा दिया है कि क्यों इस बार राज्थान की टीम को आईपीएल (IPL 2022) जीतने की सबसे प्रबल दावेदार टीम कहा जा रहा है. जोस बटलर ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने 65 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से यह ऐतिहासिक पारी खेली. 

यह पढ़ें- GT vs DC:अक्षर पटेल बड़े रिकॉर्ड की कगार पर, बनेंगे आईपीएल इतिहास के केवल तीसरे खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाड़ियों का आईपीएल में जलवा  रहा है. आईपीएल में बटलर (Jos Buttler) का ये तीसरा शतक था. पिछले ही सीजन में भी उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ 124 रनों की पारी खेली थी. देखिए अभी तक इंग्लैंड के खिलाड़ियों द्वारा आईपीएल में बनाए गए शतक

Advertisement

आईपीएल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों द्वारा शतक:

  1. पीटरसन 103* बनाम डेक्कन 2012
  2. स्टोक्स 103* वी जीएल 2017
  3. बेयरस्टो 114 बनाम आरसीबी 2019
  4. स्टोक्स 107* बनाम एमआई 2020
  5. बटलर 124 बनाम एसआरएच 2021
  6. बटलर 100* बनाम एमआई 2022

कुल मिलाकर मुंबई के लिए किरेन पोलार्ड और बेसिल थंपी के दो ओवर ऐसे रहे जिन्होंने मैच में राजस्थान रॉयल्स को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- जोस बटलर के तूफान में बहे MI के गेंदबाज, 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से ठोका शतक, देखिए VIDEO

Advertisement

बेसिल थंपी (Basil Thampi) का चौथा ओवर
राजस्थान की पारी के चौथे ओवर में मुंबई के लिए बासिल थंपी गेंदबाजी के लिए आए. पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया लेकिन उसके बाद उस ओवर में तीन छक्के और 2 चौके  लगाए. उस ओवर में बटलर ने 26 रन बटोरे. 3 ओवर में राजस्थान का स्कोर 27 रन था और चार ओवर के बाद 43 हो गया.  यहां ने राजस्थान की  पारी ने एक ऐसी स्पीड पकड़ी कि फिर तो रुकने का नाम ही नहीं लिया. 

Advertisement

किरेन पोलार्ड का 17 वां ओवर
इस समय ऐसा लग रहा था कि राजस्थान की टीम बटलर के शतक का इंतजार कर रही है लेकिन दूसरे छौर पर खड़े शिमरेन हैटमायर ने पोलार्ड (Kieron Pollard) पर कोई रहम नहीं किया. पोलार्ड का सारा अनुभव बेकार हो गया इस ओवर में राजस्थान रायल्स ने 26 रन लूटे. इस ओवर की  स्कोरलाइन देखें- 6 6 4 4 Wd L4 1. 


 

Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: Pahalgam Terror Attack पर बोले पीएम मोदी 'धर्म पूछ कर उन्होंने मारा, हमने'