'बेटा बड़ा नाम करेगा', राहुल द्रविड़ के बेटे ने घरेलू क्रिकेट में मचाया धमाल, ऐसी दमदार बल्लेबाजी कर लूटी महफिल, Video

Rahul Dravid Son Samit Dravid: U-19 कूच बिहार ट्रॉफी में समित ने अपनी बल्लेबाजी का करिश्मा दिखाया है और 159 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली है जिसमें युवा बैटर ने 13 चौके और एक छक्का लगाया है,

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Samit Dravid

Rahul Dravid Son Samit Dravid: राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित (Samit Dravid) ने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. दरअसल, U-19 कूच बिहार ट्रॉफी में समित ने अपनी बल्लेबाजी का करिश्मा दिखाया है और 159 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली है जिसमें युवा बैटर ने 13 चौके और एक छक्का लगाया है, समित की बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. समित ने  जम्मू एवं कश्मीर के खिलाफ मैच में कर्नाटक के लिए शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. हालांकि समित शतक लगाने से चूक गए लेकिन जिस ठहराव के साथ राहुल द्रविड़ के बेटे ने बल्लेबाजी की है उससे उनके भविष्य के लिए उम्मीद बंध गई है.

यह भी पढ़ें: Sameer Rizvi: जानें कौन हैं समीर रिज़वी जिनपर चेन्नई ने ऑक्शन में बहाये करोड़ो रुपये, कभी इनाम के पैसे से चलाते थे घर

यह भी पढ़ें: "यह इंडियन प्रीमियर लीग है लेकिन बुमराह को...", IPL Auction में मिचेल स्टार्क बने 'बाहुबली' तो ठनका आकाश चोपड़ा का माथा

Advertisement

Advertisement

समित ने बल्लेबाजी के दौरान बिल्कुल उसी अंदाज में बल्लेबाजी की जिस अंदाज में उनके पिता द्रविड़ बल्लेबाजी किया करते थे. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडिये में समित कवर ड्राइव लगाते हुए दिख रहे हैं. उनका कवर में शॉट खेलने का स्टाइल बिल्कुल उनके पिता राहुल द्रविड़ की ही तरह है. समित की बल्लेबाजी देख सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स उन्हें दूसरा द्रविड़ बुलाने लगे हैं और साथ ही यह भी कह रहे हैं कि 'बेटा बड़ा नाम करेगा."

Advertisement
Advertisement

बता दें कि समित की शानदार बल्लेबाजी के दम पर कर्नाटक की टीम यह मैच एक पारी और 130 रन से जीतने में सफल रही तो वहीं गेंदबाजी करते हुए भी समित ने 2 विकेट चटकाए हैं.  इस मैच में समित के अलावा कार्तिकेय ने 175 गेंदों पर 21 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 163 रन बनाए  जिसके दम पर कर्नाटक ने 84 ओवर में 480/5 का स्कोर बनाया था जिसके बाद जम्मू कश्मीर की टीम केवल 170 रन की बना सकी.

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने आते ही Birthright Citizenship पर दे दिया बड़ा झटका, Indians का American Dream खत्म?