द्रविड़ की भूमिका टीम इंडिया के कोच से भी बड़ी होगी यह रोल भी निभाएंगे, सूत्रों का खुलासा

यह समझा जा रहा है कि द्रविड़ के भरोसेमंद पारस महाम्ब्रे टीम के गेंदबाजी कोच होंगे, जबकि विक्रम राठौर के बल्लेबाजी कोच के रूप में बने रहने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
बीसीसीआई राहुल द्रविड़ को बड़ी जिम्मेदारी देने पर विचार कर रहा है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जय शाह और सौरव ने मिलकर किया राजी
  • द्रविड़ की कई बातों को माना गया
  • मोटे वेतन की भी पेशकश की गयी राहुल को
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने साफ कर दिया है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)टीम इंडिया का कोच बनने के लिए राजी हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार द्रविड़ की भूमिका टीम इंडिया के कोच से भी बड़ी होगी. द्रविड़ हालांकि पहले इस जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन बीसीसीआई की ओर जोर देने के बाद उन्होंने इसके लिए हामी भर दी. बोर्ड ने द्रविड़ की वो तमाम बातें मान लीं, जो यह दिग्गज बल्लेबाज चाहता था.  भारत के सबसे महानतम खिलाड़ियों में से एक 48 वर्षीय द्रविड़ पिछले छह वर्षों से भारत ए और अंडर -19 प्रणाली के प्रभारी हैं. उनकी देख-रेख में ऋषभ पंत, अवेश खान, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने जूनियर स्तर से राष्ट्रीय टीम का सफर तय किया है.  वह फिलहाल बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख है.बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘हां, राहुल 2023 विश्व कप तक भारतीय टीम को कोचिंग देने के लिए सहमत हो गए हैं। शुरू में, वह अनिच्छुक थे, लेकिन यह समझा जाता है कि अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने राहुल के साथ आईपीएल फाइनल के दौरान बैठक की थी और जिम्मेदारी के लिए उन्हें मनाने में सफल रहे.' उन्होंने कहा, ‘यह अंतरिम जिम्मेदारी नहीं होगी.'

यह समझा जा रहा है कि द्रविड़ के भरोसेमंद पारस महाम्ब्रे टीम के गेंदबाजी कोच होंगे, जबकि विक्रम राठौर के बल्लेबाजी कोच के रूप में बने रहने की संभावना है. यह  पता चला है कि बीसीसीआई अब भी इस पद के लिए एक विज्ञापन देगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उचित प्रक्रिया का पालन किया गया है. बोर्ड को इसके लिए क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी)  का गठन करना होगा, जो लोढ़ा समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अनिवार्य होगा. 

यह भी पढ़ें: 

मोईन अली की भविष्यवाणी, यह भारतीय बल्लेबाज जल्द ही देश के लिए खेलेगा

खिताब जीतने के बाद सीएसके पर पैसा बरसा छप्पर फाड़ के, इस खिलाड़ी ने जीती सबसे ज्यादा इनामी रकम

Advertisement

हे भगवान! भारतीय पूर्व अंडर-19 कप्तान ने इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया

वहीं, सूत्रों ने यह भी बताया कि बोर्ड के पदाधिकारी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट में प्रतिभा संसाधन और प्रबंधन को लेकर द्रविड़ के विशाल ज्ञान का सर्वोत्तम उपयोग कैसे किया जाए और उनकी भूमिका केवल राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच तक सीमित रहने के बजाय अधिक समग्र हो सकती है. भारत ए या अंडर -19 टीमों के अपने-अपने कोच होंगे, लेकिन बीसीसीआई द्रविड़ को सभी कोचों का प्रमुख बना सकता है, जिसमें एनसीए स्टाफ के साथ सभी क्रिकेट विभाग उनकी देख-रेख में काम करेंगे.

Advertisement

जब गांगुली ने बीसीसीआई का कार्यभार संभाला, तो उन्होंने मीडिया से राष्ट्रीय टीम, आयु वर्ग की टीम और एनसीए के बीच तालमेल के बारे में बात की थी. शास्त्री के कार्यकाल में भारतीय टीम की सफलता को देखने के बाद बीसीसीआई फिर से भारतीय कोच नियुक्त करना चाहता है, लेकिन उस कद के कम ही विकल्प है. एक पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज ने पहले ही मौजूदा टीम प्रणाली में कोच बनने से इनकार कर दिया था क्योंकि विराट कोहली अभी भी टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान बने हुए हैं.

Advertisement

यह पता चला है कि कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कोहली के नेतृत्व वाली टीम को कोचिंग देने से कतराते थे. उनके पितृत्व अवकाश के दौरान ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद हालांकि इस स्थिति में बदलाव हुआ है. शास्त्री को बीसीसीआई से उनकी सेवाओं के लिए लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपये  मिलता है. यह समझा जाता है कि बीसीसीआई द्रविड़ को भी बड़ी राशि की पेशकश कर रहा है, जो उनके एनसीए पारिश्रमिक के साथ-साथ शास्त्री के वर्तमान वेतन से अधिक होगा. द्रविड़ हालांकि परिवार को समय देने के लिए इससे पहले इस भूमिका को नकार चुके थे. द्रविड़ के बेटे समित कर्नाटक के आयु वर्ग के क्रिकेट में बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाने लगे है.  भारतीय टीम में द्रविड़-म्हाम्ब्रे संयोजन होने के पीछे मूल विचार यह सुनिश्चित करना है कि अगले दो वर्षों में जब इस टीम में बदलाव का दौर शुरू होगा तो सुचारू रूप से हो सके.  बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ‘रोहित अगले साल 35 साल के हो जाएंगे, विराट अपने 33वें जन्मदिन से कुछ दिन दूर हैं. उनके अलावा मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे सभी शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन अगले दो वर्षों के दौरान उन्हें चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रीय टीम बाहर किया जाएगा.'

Advertisement

ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप जीतकर बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने

उन्होंने कहा, ‘इन खिलाड़ियों की जगह जिन खिलाड़ियों का आना तय है, वे ज्यादातर अंडर-19 प्रणाली से हैं. इसलिए जरूरी है कि द्रविड़ को नियुक्त किया जाए.' राष्ट्रीय टीम के कोच के मामले में टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (13,288 रन) से बेहतर शायद ही कोई और हो. उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में भी लगभग 11,000 (10,889) रन बनाये हैं. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू होने वाली श्रृंखला में भाग लेगी और उम्मीद है इससे पहले बीसीसीआई उनकी नियुक्ति की औपचारिकताएं पूरी कर लेगा.
 

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Featured Video Of The Day
Top Headlines 4th July: Udhhav Thackeray | Raj Tahckeray | Bihar Elections | Rahul Gandhi | Monsoon