गुरु राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम को दिया जीत का मंत्र

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों को जीत का मंत्र दिया है. उन्होंने कहा है...

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़
नई दिल्ली:

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेले जानें वाले टेस्ट श्रृंखला में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आगामी श्रृंखला के शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी तैयारी भी तेज कर दी है. टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने जब से इस अहम पद की बागड़ोर संभाली है तब से लगातार वह चर्चा में हैं और खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां समझाते हुए नजर आ रहे हैं. 

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों को जीत का मंत्र दिया है. कोच द्रविड़ ने खिलाड़ियों को जीत के लिए जो मंत्र दिया है वह है, 'गुणवत्ता अभ्यास और अच्छी इंटेंसिटी.' इसके अलावा उन्होंने बीसीसीआई द्वारा साझा की गई जानकारी में बताया है कि, 'आगामी तीन दिन हमारी तैयारी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं'

...ना खिलाड़ियों ने की अपील और ना ही अंपायर ने दिया आउट, बोल्ड क्रिकेटर को मिला जीवनदान, देखें Video

Advertisement

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के अलावा देश के मौजूदा बैटिंग कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) ने भी खिलाड़ियों को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट श्रृंखला से पहले बात करते हुए कहा है कि, बल्लेबाजों के लिए यह दौरा काफी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन जिस तरह से वह तैयारी कर रहे हैं वह उससे बहुत खुश हैं.

Advertisement

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बैटिंग कोच विक्रम राठौर के अलावा बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने भी खिलाड़ियों को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आगामी टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले मौसम की परिस्थितियों को लेकर खिलाड़ियों को सजग रहने की नसीहत दी है. बीसीसीआई द्वारा साझा जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा है, 'बादल छाए रहने की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होगा और इसका फायदा उठाना होगा.'

Advertisement

दिल्ली की सर्दी में धवन का छलका प्रेम, तस्वीर शेयर कर बताई वजह

बता दें अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया का इतिहास अब तक बेहद खराब रहा है. विराट सेना नए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में इतिहास रचने को बेताब नजर आ रही है. अफ्रीकी दौरे पर दोनों टीमों की पहली भिड़ंत 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन (Centurion) स्थित सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) मैदान में होगी. 

Advertisement

बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीतकर इतिहास बनाने वाले लक्ष्य सेन क्यों देखना चाहते हैं Spiderman?

. ​

Featured Video Of The Day
Dubai Crown Prince Sheikh Hamdan Royal Luxury Life | Net Worth, Zabeel Palace, Yacht, Zoo, Poetry
Topics mentioned in this article