न बुमराह न गिल! इस खिलाड़ी को होना चाहिए भारत का अगला टेस्ट कप्तान, अश्विन ने बताया

R Ashwin on Ravindra Jadeja: भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा, इसको लेकर पूर्व स्पिनर अश्विन ने अपनी राय दी है. अश्विन ने जो नाम बताया है उसे जानकर फैन्स चौंक गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ashwin backs Bumrah and Jadeja for India's Test captaincy role

R Ashwin on India Next Test Captain: भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा. इसको लेकर अश्विन ने अपनी राय दी है. पूर्व भारतीय स्पिनर ने न तो शुभमन गिल का नाम लिया है और न ही जसप्रीत बुमराह को कप्तान के तौर पर अपनी पसंद बताई है. भारतीय स्पिनर अश्विन ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को अगला टेस्ट कप्तान होने की बात की है.  दिसंबर 2024 में संन्यास की घोषणा करने वाले पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने आईपीएल 2025 में गिल की नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की, लेकिन साथ ही रवींद्र जडेजा को डब्ल्यूटीसी चक्र 2025-27(WTC 2025-27) के लिए भारत का अगला कप्तान बनाने का समर्थन किया.

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा, "यह न भूलें कि जडेजा टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्हें चर्चा में होना चाहिए. अगर आप किसी नए खिलाड़ी को दो साल तक ट्रेनिंग करने और फिर उसे कप्तान बनाने के लिए तैयार हैं, तो जडेजा भी दो साल तक ऐसा कर सकते हैं. "

जडेजा का समर्थन करने के बावजूद अश्विन ने गिल की तारीफ की और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि गुजरात आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगा.  अश्विन ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि गुजरातआईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगा. अगर गिल को वहां सम्मान मिलता है, तो इससे उनके लिए नेतृत्व में बदलाव आसान हो सकता है. लेकिन कप्तानी, खासकर टेस्ट में, एक अच्छे सीजन के बारे में नहीं है.. एक लीडर को यह भी पता होना चाहिए कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में क्या हो रहा है. "

Advertisement

बता दें कि भारतीय चयनकर्ता जल्द ही भारत के अगले टेस्ट कप्तान का ऐलान करने वाले हैं. भारतीय टीम जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. दूसरी ओर भारत के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प हो गया है कि आने वाले समय में दोनों की जगह वह खिलाड़ी कौन होगा जो इन खिलाड़ियों की भरपाई कर पाएगा.  (R. Ashwin suggests Ravindra Jadeja for India Test captaincy)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News 17 May 2025: India Pakistan Ceasefire | Shahbaz Sharif | Operation Sindoor | Turkey | India
Topics mentioned in this article