SA vs NZ: क्विंटन डीकॉक ने World Cup में रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा जैक कैलिस और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड

Quinton de Kock NZ vs SA: क्विंटन डिकॉक वनडे वर्ल्ड कप (Quinton de Kock ODI World Cup)  के इतिहास में साउथ अफ्रीका की ओर से एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
NZ vs SA: Quinton de Kock ने रचा इतिहास

Quinton de Kock: न्यूजीलैंड (NZ vs SA)  के खिलाफ मैच के दौरान क्विंटन डीकॉक  (Quinton de Kock) ने एक और कमाल कर दिखाया है. क्विंटन डीकॉक वनडे वर्ल्ड कप (Quinton de Kock ODI World Cup)  के इतिहास में साउथ अफ्रीका की ओर से एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. यानी एक वर्ल्ड कप में 500 रन से ज्यादा रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज भी बनने का कमाल कर दिखाया है.  ऐसा कर उन्होंने जैक कैलिस, एबी डिविलियर्स और ग्रीम स्मिथ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बता दें कि जैक कैलिस ने 2007 के वर्ल्ड कप में 9 पारियों में कुल 485 रन बनाए थे. (World Cup 2023 Most Hundreds). इस वर्ल्ड कप में डिकॉक ने चौथा शतक जमाया है. 

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Points Table: पाकिस्तान की जीत के बाद दिलचस्प हुई सेमीफाइनल की रेस, ये टीम हुई बाहर, प्वाइंट्स टेबल में फिर हुआ फेरबदल

यह भी पढ़ें: माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इंग्लैंड नहीं बल्कि World Cup 2023 में इस टीम से हारेगा भारत

Advertisement

Advertisement

वहीं. अब क्विंटन डीकॉक  इस आंकड़े को पार करने में सफल हो गए हैं. वहीं, डीकॉक ने इस वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्मेंस करते हुए डिविलियर्स को भी पछाड़ दिया है. एबी डिविलियर्स ने साल 2015 के वर्ल्ड कपु में 482 रन बनाए थे. ग्रीम स्मिथ ने साल 2007 के वर्ल्ड कप में 443 रन बनाने का कमाल किया था. 

Advertisement

एक वर्ल्ड कप में साउथ  अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
500* - 2023, क्विंटन डीकॉक  (7 पारी)*
485 - 2007 , जैक्स कैलिस (9 सराय)
482 -2015,  एबी डिविलियर्स (7 पारी)
443 - 2007,ग्रीम स्मिथ (10 पारी)
410 - 1992,पीटर कर्स्टन (8 पारी)

Advertisement

बता दें कि इस वर्ल्ड कप में क्विंटन डीकॉक  ने 3 शतक लगाने का कमाल किया था. इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर ने श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने में सफल रहे हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. 

Featured Video Of The Day
Jeet Adani To Marry Diva Shah: 7 February को शादी से पहले जीत और दिवा की अनोखी पहल | Gautam Adani