PBKS Vs MI, IPL 2025 Highlights: मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर-1 में बनाई जगह

Punjab Kings vs Mumbai Indians, IPL 2025 Highlights: पंजाब किंग्स ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए आईपीएल 2025 के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया और क्वालीफायर-1 में जगह बनाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PBKS Vs MI, Highlights: पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से हराया

PBKS Vs MI Highlights: पंजाब किंग्स ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए आईपीएल 2025 के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया. यह दोनों ही टीमों का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला था. इस जीत के साथ ही श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने यह सुनिश्चित किया कि वह वह टॉप-2 में रहेगी. पंजाब के अब 14 मुकाबलों में 9 जीत और चार हार के बाद 19 अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है. पंजाब अब 29 मई को क्वालीफायर-1 खेलेगी, जबकि मुंबई इंडियंस हार के बाद 30 मई को एलिमिनेटर खेलेगी. आईपीएल इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर-1 में जगह बनाई हो. इससे पहले उन्होंने 2014 में ऐसा कारनामा किया था. (Scorecard)

पंजाब किंग्स को जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य मिला था. पंजाब ने 18.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 187 बनाकर मैच सात विकेट से जीता. कप्तान श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. पंजाब की जीत में जोश इंगलिस की बड़ी भूमिका रही. इंगलिस ने 42 गेंद में तीन छक्के और नौ चौके की मदद से 73 रन की पारी खेलकर पंजाब को जीत दिला दी. पारी का आगाज करने उतरे प्रियांश आर्या ने भी 35 गेंद में नौ चौके और दो छक्के लगाते हुए 62 रन की पारी खेली. प्रियांश और इंगलिस के बीच दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी हुई. कप्तान श्रेयस अय्यर 16 गेंद में 26 और नेहल वढ़ेरा दो रन पर नाबाद रहे. प्रभसिमरन सिंह 13 रन बनाकर आउट हुए थे.

इससे पहले, मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के अर्द्धशतक के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव ने 39 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों के दम पर 57 रनों की पारी खेली और वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनके अलावा रेयान रिकेल्टन ने 27, हार्दिक पांड्या ने 26, रोहित शर्मा ने 20 रनों की पारी खेली. पंजाब के लिए विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह और मार्को जानेसन ने 2-2 विकेट झटके. 

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

IPL 2025 PBKS Vs MI Highlights, Straight from Sawai Mansingh Stadium, Jaipur



Featured Video Of The Day
Bangladesh में फिर से हिंसा! Sheikh Hasina को सजाए मौत के बाद बेकाबू हालात | Bangladesh Crisis
Topics mentioned in this article