PBKS vs CSK, IPL 2025 Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हराया

Punjab Kings vs Chennai Super Kings, IPL 2025 Highlights: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PBKS vs CSK, IPL 2025 Highlights: पंजाब ने 18 रन से जीता मुकाबला

Punjab Kings vs Chennai Super Kings Highlights: आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में सोमवार को पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराकर जीत दर्ज की. यह मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला गया, जहां पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और प्रियांश आर्य के शतक के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए. (Scorecard)

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत तो ठीक रही, लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ा गया. रचिन रविंद्र ने 36 रन बनाए, मगर उनके जोड़ीदार रुतुराज गायकवाड़ महज़ 1 रन पर आउट हो गए. इसके बाद कॉन्वे और शिवम दुबे ने पारी को संभालने की कोशिश की, कॉन्वे ने अर्धशतक भी जड़ा, लेकिन दुबे के आउट होते ही टीम की गति थम गई.

एमएस धोनी ने अंत में 12 गेंदों पर 27 रनों की उपयोगी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 201 रन ही बना सकी और मैच 18 रन से हार गई.

Advertisement

इस हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है. वहीं, पंजाब किंग्स ने अब तक चार मुकाबलों में से तीन जीत हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत की है. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पंजाब की टीम संतुलित और आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है.

Advertisement

इससे पहले, प्रियांश आर्य के विस्फोटक शतक के दम पर पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए हैं. प्रियांश आर्य ने पहले 19 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा, फिर उन्होंने 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही थी और वो एक छोर से विकेट गंवाती गई, लेकिन प्रियांश ने दूसरा छोर संभाले रखा. प्रियांश के अलावा पंजाब के लिए शशांक सिंह ने 36 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए, जबकि मार्को जानसेन ने 19 गेंदों में नाबाद 34 रनों की पारी खेली. चेन्नई के लिए खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट झटके.

Advertisement

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

IPL 2025 Highlights: Punjab Kings vs Chennai Super Kings, Straight from Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur, Chandigarh



Featured Video Of The Day
Kesari Chapter 2: Golden Temple पहुंचे अक्षय कुमार, केसरी-2 की सफलता के लिए अरदास
Topics mentioned in this article