पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का एक बेहतरीन मुकाबला बीते कल गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम को तीन गेंद शेष रहते पांच विकेट से शानदार जीत मिली. इस्लामाबाद की इस बेहतरीन जीत में इंग्लिश टीम से बाहर चल रहे 33 वर्षीय अनुभवी सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) का महत्वपूर्ण योगदान रहा. पेशावर जाल्मी द्वारा जीत के लिए मिले 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी इस्लामाबाद की टीम के लिए हेल्स ने पारी की शुरुआत करते हुए 49 गेंद में 62 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और तीन बेहतरीन छक्के भी निकले.
एलेक्स हेल्स टीम के लिए तीसरे बल्लेबाज के रूप में 111 रन के कुल स्कोर पर 26 वर्षीय तेज गेंदबाज सलमान इरशाद (Salman Irshad) का शिकार बनें. इरशाद ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस दौरान हेल्स इस अबूझ गेंद पर बोल्ड होने के बाद मैदान में घुटनों के बल बैठते हुए भी दिखाई दिए.
PSL 2022: इरशाद के सटीक यॉर्कर पर बल्लेबाज बना 'कैंची', काम हुआ तमाम, देखें Video
बात करें कल के मुकाबले में सलमान इरशाद के गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 31 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. इरशाद ने जिन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया उसमें हेल्स के अलावा कप्तान शादाब खान और आसिफ अली का नाम शामिल रहा.
बात करें इस मुकाबले के परिणाम के बारे में तो इस्लामाबाद की टीम यह मुकाबला पांच विकेट से जीतने में कामयाब रही. इस रोमांचक मुकाबले में पेशावर जाल्मी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे विजेता टीम ने तीन गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया.
रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!
.