PSL 2021: हसन अली ने बाबर आजम के साथ की ऐसी हरकत, देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे- Video

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के 22वें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटिड (Islamabad United) ने कराची किंग्स (Karachi Kings) को 8 विकेट से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बाबर आजम के साथ हसन अली ने की मस्ती

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के 22वें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटिड (Islamabad United) ने कराची किंग्स (Karachi Kings) को 8 विकेट से हरा दिया. इस्लामाबाद की शानदार जीत में इफ्तिकार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने कमाल करते हुए तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. इफ्तिकार को उनके शानदार नाबाद 71 रन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस मैच में इफ्तिकार ने 39 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से शानदार 71 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इफ्तिकार की पारी ने जहां फैन्स का दिल जीत लिया तो वहीं दूसरी ओर कराची किंग्स के बाबर आजम ने 54 गेंद पर 84 रन की पारी खेली, अपनी पारी में आजम ने 7 चौके और 3 छक्के भी लगाए. कराची किंग्स ने पहले खेलते हुए 190-4 का स्कोर खड़ा किया, जिसे इस्लामाबाद की टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

WTC Final के लिए न्यूजीलैंड ने की टीम की घोषणा, 15 खिलाड़ियों को किया शामिल, देखें पूरी लिस्ट

बाबर आजम से हसन अली ने लिए मजे
कराची किंग्स की पारी के दौरान इस्लामाबाद के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) कराची किंग्स के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के साथ मस्ती करते हुए देखें गए. दरअसल हुआ यह है कि पारी के 17वें ओवर के दौरान बल्लेबाजी करते समय रूमाल गिर जाता है जिसके बाद हसन गेंदबाजी नहीं करते हुए सीधे बल्लेबाज के पास चले जाते हैं. हसन अली बल्लेबाज आजम के पास पहुंचकर उनके रूमाल को खुद उठाते हैं और बल्लेबाज के टी-शर्ट के अंदर डाल देते हैं. हसन ने ऐसा मजाक के तौर पर किया., तो वहीं गेंदबाज के इस मजाक पर बल्लेबाज हसन अली मुस्कुराने लग जाते हैं.

Advertisement
Advertisement

शाहिद अफरीदी ने चुनी ऑल टाइम बेस्‍ट XI, स्‍टार दिग्गजों की भरमार, लेकिन भारत से केवल एक खिलाड़ी

Advertisement

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है बता दें कि 191 रनों का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटिड की टीम ने 18.4 ओवरों में 8 विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इफ्तिकार अहमद के तूफानी 71 रन के अलावा कॉलिन मुनरो ने 56 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 88 रन की नाबाद पारी खेली. कराची किंग्स की ओर से वकास मकसूद और अब्बास अफरीदी ने एक-एक विकेट हासिल करने में सफलता पाई.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के Dewas में 11 महीने तक Fridge में पड़ी रही महिला की लाश
Topics mentioned in this article