क्या मोहम्मद शमी को मिलेगा T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह ? जानें भारत की संभावित टीम

Probable India Squad For ICC Men's T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम का ऐलान (Indian Cricket Team) जल्द होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
टी-20 वर्ल्ड कप की संभावित भारतीय टीम, किसे मिलेगा मौका

Probable India Squad For ICC Men's T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम का ऐलान (Indian Cricket Team) जल्द होने वाला है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने जाएगी. भारत के लिए राहत की बात ये है कि किंग विराट कोहली (Virat Kohli) फॉर्म में लौट आए हैं. एशिया कप में विराट के बल्ले से खूब सारे रन निकले और साथ ही किंग ने अपने टी-20 इंटरनेशनल का पहला शतक भी जमाया. 

T20 वर्ल्ड कप से पहले तक का यह है भारत का पूरा शेड्यूल, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से होगा मुकाबला

वहीं, 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में मिली नाकामी के पीछे छोड़कर भारतीय टीम नई रणनीति के साथ इस बार वर्ल्ड कप खेलने जाएगी. बता दें कि हाल के समय में प्रयोग के तहत कई खिलाड़ियों को टीम में आजमाया गया है. ऐसे में अब जब चयनकर्ता टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन करने बैठेंगे तो उन खिलाड़ियों को शामिल करने की कोशिश करेंगे जो टीम को टी--20 वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाए. 

Advertisement

टीम को चुनते समय चयनकर्ताओं के सामने चुनौती
बता दें कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोटिल हैं ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप में उनके भरपाई कौन सा खिलाड़ी करेगा, यह काफी मुश्किल सवाल चयनकर्ताओं के सामने होंगे. इसके अलावा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) में से से किसे बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया जाएगा, इसके अलावा संजू सैमसन भी अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं. उम्मीद तो यही है कि पंत औऱ दिनेश को टीम में शामिल किया जाएगा और परिस्थिति के हिसाब से उनका इस्तेमाल होगा. 

Advertisement

ओपनिंग में कोहली रोहित या फिर केएल राहुल 
ओपनिंग को लेकर भी चयनकर्ता माथापच्ची करने वाले हैं. बता दें कि हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेले गए मैच में कोहली और केएल राहुल ने ओपनिंग की थी, जिसमें दोनों बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की थी. कोहली ने शतक जमाया था तो वहीं दूसरी ओर राहुल (KL Rahul) अर्धशतक जमाने में सफल रहे थे, कई पूर्व दिग्गजों का मानना है कि विराट को रोहित के साथ ओपनिंग करना चाहिए तो कुछ लोगों ने कोहली को नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी करने की सलाह दी है. 

Advertisement

जडेजा का कौन होगा रिप्लेसमेंट
जडेजा के चोटिल होने के बाद एक ही सवाल है कि आखिर में उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा. वैसे, अक्षर पटेल को जडेजा का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है. अक्षर गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि अक्षर को टीम में मौका मिलेगा. 

Advertisement

दीपक हूडा और हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर
टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में 3 ऑलराउंडर को मौका दिया जा सकता है. हार्दिक तो टीम के एक्स फैक्टर हैं, उनके साथ-साथ टीम में दीपक हूडा और अक्षर पटेल टीम में अपनी जगह बना सकते हैं.  

युजवेंद्र चहल बतौर स्पिनर 
चहल टीम में बतौर स्पेशलिस्ट स्पिनर की हैसियत से टीम में शामिल होंगे. उनका साथ देने के लिए टीम में अक्षर पटेल होंगे. ऑस्ट्रेलिया की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती है, ऐसे में चयनकर्ता स्पिन विकल्प के बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे.

जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप और मोहम्मद शमी
देखना दिलचस्प होगा कि मोहम्मद शमी को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया जाता है या नहीं, एशिया कप में शमी के न चुने जाने पर पूर्व क्रिकेट पंडितों ने चयनकर्ताओं की खूब क्लास लगाई थी. वहीं, बुमराह, दीपक चाहर औऱ हर्षल पटेल के फिट होने पर देखना होगा कि क्या शमी फिर से टीम में वापस आएंगे. 

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह

स्टैंड बाय
श्रेयस अय़्यर, ईशान किशन और मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर

श्रीलंका के चैंपियन बनने पर गौतम गंभीर ने लहराया श्रीलंकाई झंडा, बोले- 'सुपरस्टार टीम..'- Video

T20 WC के लिए इस दिग्गज ने सेट किया भारत का मिडिल ऑर्डर, इन दोनों विकेटकीपर को प्लेइंग XI में लिया

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking: Gujarat Titans की 8 मैचों में छठी जीत, Kolkata Knight Riders को 39 रनों से हराया