'गजब का, महिलाएं ही सबसे अच्छी होती हैं.' हरलीन देओल के कैच को देखकर प्रियंका गांधी ने ऐसे किया रिएक्ट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी हरलीन देओल (Harleen Deol) का कैच देखकर हैरान रह गईं हैं. प्रियंका ने हरलीन के द्वारा लिए गए कैच का वीडियो शेयर (Video VIral) करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'महिलाएं बेस्ट होती हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हरलीन के कैच को देखकर प्रियंका गांधी भी हैरान

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी हरलीन देओल (Harleen Deol) का कैच देखकर हैरान रह गईं हैं. प्रियंका ने हरलीन के द्वारा लिए गए कैच का वीडियो शेयर (Video VIral) करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'महिलाएं बेस्ट होती हैं'. प्रियंका गांधी द्वारा किया गया यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. बात दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में हरलीन ने बाउंड्री लाइन पर हवा में ड्राइव लगाकर एक शानदार कैच लिया. दरअसल भारतीय महिला क्रिकेटर ने दो कोशिश में कैच लेने का कमाल किया. हरलीन के द्वारा लिया गया कैच काफी मुश्किल था, यही कारण है कि सोशल मीडिया पर हर कोई इस कैच की ताऱीफ कर रहा है. सचिन तेंदुलकर ने भी इस कैच का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है और लिखा है कि, यह कैच इस साल का सबसे बेहतरीन कैच है.

Video- हरलीन देओल के करिश्माई हवाई कैच को देखकर तेंदुलकर चौंके, बोले- इस साल का सबसे बेहतरीन कैच'

इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण ने भी कैच को लेकर ट्वीट किया और इसे बिल्कुल टॉप क्लास वाला कैच बताया. सोशल मीडिया पर कैच का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है.  बता दें कि हरलीन दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं और स्पिनर हैं.  हरलीन देओल (Harleen Deol) एक बेहतरीन क्रिकेटर तो हैं ही बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. पहले टी-20 में बारिश ने खेल का मजा किरकिरा कर दिया. भारत को डकबर्थ लुईस नियम के तहत पहले टी-20 में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी हार मिली थी.

Advertisement

सूर्यकुमार यादव ने चुनी ऑल टाइम IPL XI, हैरान करते हुए धोनी को नहीं बल्कि इसे चुना विकेटकीपर

हालांकि तीसरे वनडे में मिताली और स्मृति मंधाना ने शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने का काम किया था. वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election में अलग-थलग पड़ी Congress, I.N.D.I.A Block Arvind Kejriwal के साथ | Hot Topic