बुधवार को जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, तो फैंस के बीच जिस खिलाड़ी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा थी. और जिसे लेकर सोशल मीडिया ने चिंता व्यक्त की, वह पृथ्वी शॉ (Prithi Shaw) थे. इन फैंस की भावना समझी जा सकती थी, लेकिन सवाल तो यह भी है कि पृथ्वी अब जबकि बतौर ओपनर ही खेलते हैं, तो उन्हें टीम में फिट किया जाए, तो कैसे किया जाए. बहरहाल, पृथ्वी शॉ ने चयन के एक दिन बाद ही जारी रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले के तीसरे दिन वीरवार को सेलेक्टरों को यह मैसेज दे ही दिया कि वह भले ही पांच दिनी मुकाबला खेल रहे हों, लेकिन वह बल्लेबाजी फटाफट क्रिकेट के अंदाज में ही करते हैं.
पृथ्वी शॉ सेमीफाइनल मुकाबले की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे, लेकिन दूसरी पारी में पारी की शुरुआत करते हुए कप्तान पृथ्वी ने वनडे के अंदाज में बैटिंग करते हुए 56 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा. पृथ्वी कुल मिलाकर 71 गेंदों पर 64 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 12 चौके लगाए. भले ही वह अपनी पारी को शतक में तब्दील नहीं कर सके, लेकिन इस पारी से उन्होंने सोशल मीडिया से जबर्दस्त समर्थन मिला है.
फैंस कुछ ऐसे भी कमेंट कर रहे हैं
फैंस को उम्मीद है कि पृथ्वी जल्द वापसी करेंगे
यह भी पढ़ें:
* ""ICC ODI Ranking: वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान की बड़ी उपलब्धि, पहली बार हुआ ऐसा, सोशल मीडिया पर छाए इमाम
* दो अलग-अलग भारतीय क्रिकेट टीम बनाने पर काम किया जा रहा है: जय शाह
* "ICC ODI Ranking: इंजमाम के भतीजे इमाम-उल-हक की वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग, कोहली को पछाड़कर कब्जायी यह पायदान
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe