Syed Mushtaq Ali Trophy 2022-23 में मुंबई की ओर से खेल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाया और 11 अक्टूबर को खेले गए मिजोरम के खिलाफ मैच में 34 गेंद पर 55 रन की नाबाद पारी खेली, शॉ ने अपनी 55 रन की अर्धशतकीय पारी में 9 चौके और 1 छक्के भी लगाए. यही नहीं मुंबई को 9 विकेट से जीत भी दिलाई. इसके बाद 12 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच में भले ही शॉ बड़ा स्कोर नहीं बना पाए लेकिन अपनी 12 गेंद पर 29 रन की पारी के दौरान मुंबई के इस बल्लेबाज ने फैन्स का खूब मनोरंजन किया. मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच में जब शॉ क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने क्रीज पर उतरते ही रौद्र रूप अपनाया और मुंबई की पारी के पहले ही ओवर में लगातार 5 गेंद पर 5 चौके लगाकर 20 रन बटोर लिए.
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह
बता दें कि इस मैच में मध्यप्रदेश ने पहले खेलते हुए 181 रन बनाए थे जिसके बाद मुंबई ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच में Yashasvi Jaiswal ने 44 गेंद पर 66 रन की पारी खेली तो वहीं सरफराज खान ने 18 गेंद पर 30 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.
T20 में 148.89 का स्ट्राइक रेट, फिर भी टीम इंडिया के लिए खेले केवल एक मैच
टी-20 में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) धमाकेदार बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत रहे हैं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें केवल एक ही मैच टी-20 में खेलने को मिला है जो यकीनन हर किसी को हैरान कर रहा है. बता दें कि टी20 में पृथ्वी ने अबतक 84 मैच खेले हैं और इस दौरान 148.89 के स्ट्राइक रेट के साथ 2153 रन बनाए हैं जिसमें 18 अर्धशतक शामिल है. 84 टी-20 मैच में 148 का स्टाइक रेट रखना किसी भी बल्लेबाजी के लिए मुश्किल काम होता है. टी-20 में इतना कमाल का स्ट्राइक रेट रखने के बाद भी पृथ्वी शॉ को भारत के लिए केवल एक टी-20 मैच खेलने को मिले हैं, जो यकीनन इस बल्लेबाज के साथ नाइंसाफी है. बता दें कि साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ पृथ्वी को एक टी-20 मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें शॉ अपना खाता भी नहीं खेल पाए थे.
घरेलू क्रिकेट में शॉ कर रहे कमाल
हाल के समय में पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं. दलीप ट्रॉफी में इस बल्लेबाज ने 2 शतक भी लगाए थे तो वहीं टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी दाएं हाथ का यह बल्लेबाज तेजी से रन बनाकर अपनी काबिलियत लोगों को दिखा रहे हैं. अब ये देखना है कि पृथ्वी को भारत की टी-20 टीम में वापसी करने का मौका कब और कहां मिला है. दरअसल, सोशल मीडिया पर फैन्स ट्वीट कर पृथ्वी को भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा टी-20 मैच में खेलते हुए देखने की बात कर रहे हैं.