बल्लेबाज के हवाई शॉट को देखकर 'डर' गई प्रीति जिंटा, लेकिन फिर यूं लौट आई चेहरे की रौनक- Video

IPL 2022:  'किस्मत मेहरबान तो गधा पहलवान', यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी. अब इसका जीता-जागता उदाहरण भी देखने को मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
राजपक्षे की किस्मत का दिखा जादू

IPL 2022:  'किस्मत मेहरबान तो गधा पहलवान', यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी. अब इसका जीता-जागता उदाहरण भी देखने को मिला है. दरअसल सीएसके और पंजाब (CSK vs PBKS) के बीच मैच के दौरान पंजाब के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) की किस्मत इतनी अच्छी रही कि उनका एक नहीं बल्कि दो कैच सीएसके के खिलाड़ियों ने छोड़ दिया. दरअसल सबसे पहला कैच 7वें ओर में जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ ने छोड़ा तो वहीं दूसरा कैच 9वें ओवर में मिशेल सेंटनर ने मिड विकेट बाउंड्री पर छोड़ दिया. दोनों कैच रवींद्र जडेजा की गेंद पर छूटे. दो कैच छूटने के बाद भानुका राजपक्षे ने इसका भरपूर फायदा उठाया और धवन के साथ अहम साझेदारी कर सीएसके को मुसीबत में पहुंचाने में कामयाबी पाई. 

IPL 2022: इरफान पठान बोले कि इस मामले में दुनिया भर में धोनी जैसा कोई नहीं

प्रीति जिंटा की सांसें रुक गई
दरअसल बता दें कि जब 7वें ओर में राजपक्षे ने हवा में शॉट खेला तो पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा की हालत खराब हो गई थी. प्रीति ने जो रिएक्शन दिया वह खूब वारयल हो रहा है. हालांकि ऋतुराज से कैच छूट गया जिसके बाद प्रीति जिंटा के चेहरे पर मुस्कान दिखने लगी. दूसरी ओर अपने अहम खिलाड़ी गायकवाड़ के द्वारा कैच टपकाने पर धोनी (MS Dhoni)  भी हैरान रह गए और निराशा भाव से ऋतुराज की ओर देखने लगे. दूसरी ओर गेंदबाज जडेजा भी काफी निराश नजर आए. 

Advertisement

बात करें राजपक्षे तो वो 32 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जमाए. धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए कुल 110 रनों की साझेदारी की. शिखर धवन का IPL में धमाका, ऐसा करने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

मैच की बात करें तो शिखर धवन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धवन आईपीएल के इतिहास में 6 हजार रन बनाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. धवन से पहले सिर्फ कोहली ही है जिन्होंने आईपीएल में 6 हजार रन बनाने का कमाल किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kosi Makhana Export: लोकल से ग्लोबल... न्यूयार्क, लंदन तक पहुंचा कोसी का मखाना | NDTV India
Topics mentioned in this article