अफगानिस्तान की जीत के लिए भारत से उठे दुआओं के हाथ, राशिद खान ने कहा- 'चिंता मत करो'

भारत ने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान तीनों टीमों को रन रेट के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच ये मैच 7 नवंबर को आबूधाबी में खेला जाएगा.

भारतीय टीम ने जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में स्कॉटलैंड के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने के अपनी उम्मीद को और भी मजबूती दे दी है. भारत ने स्कॉटलैंड के गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की कि अब रन रेट का झमेला ही खत्म हो गया. भारत ने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान, तीनों टीमों को रन रेट के मामले में पीछे छोड़ दिया है. अब भारत से सिर्फ ये ही दुआएं निकल रही हैं कि किसी तरह अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को अपने अगले मुकाबले में हरा दे. इस समय भारत का रन रेट +1.619 है. 

"जान बची लाखों पाए", विलियमसन के इस शॉट ने थमा दी थी अंपायर की सांसें, देखें VIDEO

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच 7 नवंबर को आबूधाबी में खेला जाएगा. अभी से ये मैच ट्विटर पर ट्रेंड (#AfgvsNZ) करने लगा है.  इस मैच का इंतजार जितना शायद अफगानिस्तान के लोग नहीं कर रहे होंगे उससे कहीं ज्यादा लोग भारत में कर रहे हैं.  ट्विटर पर एक यूजर ने तो लता मंगेशकर द्वारा गाया हुआ गाना "एक तू ही भरोसा, एक तू ही सहारा " के वीडियो के साथ लिखा है कि "NOV 7" और हाथ जोड़ने वाला सिंबल यूज किया है. 


एक यूजर ने लिखा है अफगानिस्तान ही हमारे लिए आखिरी उम्मीद है, एक फोटो शेयर की है और लिखा है कि 1.3 Billion लोग अफगानिस्तान के साथ हैं. 

कुछ लोगों ने अभी से फिंगर क्रोस्ड का सिंबल बनाया है. 

आपको बता दें इससे पहले 4 नवंबर को भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने ये इच्छा जताई थी कि भारत के फीजियो अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान की मदद करें. उसके लिए राशिद खान ने अश्विन को जवाब दिया है कि "भाई आप चिंता मत करो हमारे फीजियो उनका अच्छे से ध्यान रख रहे हैं".

अब भारत को इस वर्ल्डकप में अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो सिर्फ अफगानिस्तान की जीत ही एकमात्र रास्ता है और अफगनिस्तान की जीत के लिए भारत में प्रार्थना का दौर अभी से शुरू हो चुका है.     

Featured Video Of The Day
Fact Check: Anurag Thakur Bike Ride Viral Video का पूरा सच इस वीडियो में देखिए । Supriya Shrinate